G-20 में आतंक के खात्मे की 'प्रतिज्ञा'

G20 Summit leaders promised against terrorism in world
G-20 में आतंक के खात्मे की 'प्रतिज्ञा'
G-20 में आतंक के खात्मे की 'प्रतिज्ञा'

डिजिटल डेस्क, हैमबर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जी-20 के नेताओं ने आतंकवाद की वैश्विक समस्या से निपटने के लिए संयुक्त प्रयास करने और उसे वित्तीय मदद देने वाले स्रोतों पर नकेल कसने का संकल्प लिया है। सभी ने एक स्वर में कहा कि दुनिया के हर हिस्से से आतंकियों की सभी पनाहगाह नष्ट की जानी चाहिए।

जी-20 नेताओं ने यहां शिखर सम्मेलन के पहले दिन आतंकवाद से निपटने पर 21 बिंदुओं वाले संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र में आपराधिक न्याय संबंधी कार्रवाई, एहतियातन कदम उठाने एवं संचालनात्मक सूचना साझा करने को लेकर खुफिया, कानून प्रवर्तन एवं न्यायिक प्राधिकारियों के बीच सूचना का तेज आदान प्रदान करने का संकल्प लिया गया।

जी-20 नेताओं ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तीय मदद को रोकने के लिए यह संकल्प दोहराया कि वे संपूर्ण अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली को आतंकवादियों को मदद देने के प्रतिकूल बनाएंगे और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर काम करने समेत सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ाएंगे। नेताओं ने इंटरनेट और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके आतंकी गतिविधियों के लिए फंड एकत्र करने, लोगों की भर्ती करने और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की अपील की है। उन्होंने निजी क्षेत्र के संचार सेवा प्रदाताओं से भी वेब से नफरत फैलाने वाली सामग्री हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की।

 

Created On :   7 July 2017 7:45 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story