स्मार्टफोन छीन रहें हैं बच्चों की स्मार्टनेस, ऐसे करें बचाव

gadgets are snatching childrens smartness, tips to rescue them
स्मार्टफोन छीन रहें हैं बच्चों की स्मार्टनेस, ऐसे करें बचाव
स्मार्टफोन छीन रहें हैं बच्चों की स्मार्टनेस, ऐसे करें बचाव

 

डिजिटल डेस्क ।  घर में अगर बच्चे हों तो उनके साथ खेलने और वक्त बिताने का बहुत मन करता है, लेकिन आज कल के बच्चे टॉयज या किसी और के साथ खेलने की बजाए मोबाइल के साथ खलने की जिद करते हैं। मोबाइल की लत बच्चों के लिए कितनी नुकसानदायक है ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन जब बच्चे रोते हैं तो हम देख नहीं पाते और उन्हें मजबूरन मोबाइल थमा देते हैं। ऐसा करने से पहले जरा सावधान हो जाएं। स्मार्टफोन की लत बच्चों को ना केवल बिगाड़ती है बल्कि उन्हें बीमार भी बनाती है। उनकी हड्डियां कमजोर हो रही हैं। 

 

 

Created On :   11 Aug 2018 7:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story