50-50 पर गडकरी ने याद दिलाया बाला साहब का फार्मूला, बोले - शिवसेना से नहीं हुआ कोई समझौता

Gadkari reminded Bala Sahebs formula on figure 50-50
50-50 पर गडकरी ने याद दिलाया बाला साहब का फार्मूला, बोले - शिवसेना से नहीं हुआ कोई समझौता
50-50 पर गडकरी ने याद दिलाया बाला साहब का फार्मूला, बोले - शिवसेना से नहीं हुआ कोई समझौता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच शुक्रवार को महानगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद साझा करने समेत विभागों के बराबर बंटवारे को लेकर उनकी पार्टी और शिवसेना के बीच कोई करार नहीं हुआ था। गडकरी के इस कथन से संकेत मिलता है कि सहयोगी शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद को साझा नहीं करने के भाजपा के कड़े रुख में कोई नरमी नहीं आई है। मुंबई पहुंचे भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गडकरी ने पहले संकेत दिया कि वह महाराष्ट्र में शिवसेना और उनकी पार्टी के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप नहीं करेंगे। उन्होंने अपने मुंबई आगमन को निजी यात्रा बताया। हालांकि उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में विभागों के बराबर बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच में कोई करार हुआ नहीं था।

Created On :   8 Nov 2019 3:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story