मोनफिल्स ने दो बार के चैंपियन वावरिंका को मात देकर जीता रॉटरडैम ओपन का खिताब

Gael Monfils won the title of Rotterdam Open by defeating two-time champion Stan Wawrinka
मोनफिल्स ने दो बार के चैंपियन वावरिंका को मात देकर जीता रॉटरडैम ओपन का खिताब
मोनफिल्स ने दो बार के चैंपियन वावरिंका को मात देकर जीता रॉटरडैम ओपन का खिताब
हाईलाइट
  • मोनफिल्स ने वावरिंका को खिताबी मुकाबले में 6-3
  • 1-6
  • 6-2 से हराया
  • मोनफिल्स ने वावरिंका को मात देकर रॉटरडैम ओपन का खिताब जीता

डिजिटल डेस्क, रॉटरडैम (नीदरलैंड्स)। फ्रांस के स्टार टेनिस खिलाड़ी गेल मोनफिल्स ने रविवार को स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को मात देकर रॉटरडैम ओपन का खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड रैंकिंग में 33वें पायदान पर मौजूद मोनफिल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वावरिंका को खिताबी मुकाबले में 6-3, 1-6, 6-2 से हराकर खिताब जीता। पिछले साल जनवरी के बाद से मोनफिल्स का यह पहला खिताब है। जबकि वावरिंका 2017 में हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेल रहे थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#8 #blackexcellence #nwa #lamonf15

A post shared by Gael Monfils (@iamgaelmonfils) on

इस खिताबी मुकाबले में मोनफिल्स ने शुरू से ही वावरिंका पर दबदबा बनाए रखा और पहला सेट 36 मिनट के अंदर ही जीत लिया। तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और गेल मोनफिल्स को 6-1 से हराकर बराबरी पर ला खड़ा किया। वावरिंका हालांकि, तीसरे सेट में अपने दमदार प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए और सेट हारने के साथ ही खिताब जीतने का भी मौका भी गंवा बैठे। 

Created On :   18 Feb 2019 9:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story