मनोरंजन केंद्र की आड़ में चल रहा था जुआ अड्डा , पुलिस ने 26 को दबोचा 

Gambling house runs under the guise of entertainment center, police arrested 26
मनोरंजन केंद्र की आड़ में चल रहा था जुआ अड्डा , पुलिस ने 26 को दबोचा 
मनोरंजन केंद्र की आड़ में चल रहा था जुआ अड्डा , पुलिस ने 26 को दबोचा 

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  मनोरंजन केंद्र की आड़ में चल रहे एक जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 26 लोगों को गिरफ्तार किया है।  मनोरंजन केन्द्र एक पूर्व महापौर का  है। कार्र‌वाई अजनी थानांतर्गत हुई ।  प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से क्वाइन, नकदी, मोबइल, ताश के पत्ते जब्त किए गए । 

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार पूर्व महापौर पाडुरंग हिवरकर का रामेश्वरी चौक में ही ऑरेंज सिटी नाम से खेल और मनोरंजन केंद्र है।  अपराध शाखा के यूनिट क्र.चार के दस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि पांडुरंग हिवरकर अपने मनोरंजन केंद्र की आड़ में जुआ अड्डा संचालित करता है। खबर के आधार पर पुलिस ने मनोरंजन केंद्र को घेर लिया। कार्रवाई के दौरान हिवरकर समेत किसन वसंतराव प्रधान (24) कौशल्या नगर, अनिल अशोक काशी (45) रेलवे पुलिस मुख्यालय के पास गवई चौक, सचिन रामदास नगराले (33) कुकडे ले-आउट, विजय सोमाजी वलके (42) न्यू कैलाश नगर, मनोहर हरिशचंद्र नागदेवे (59) जयभीम नगर, भीमराव घनश्याम कैथवास (48) 85 प्लाट, विनोद मोरोतराव चहांदे (56) धाडीवाल ले-आउट, किशोर शंकरराव साठवने (39) विश्वकर्मा नगर, मनोज राजेंद्र गुप्ता (33) स्वागत नगर, शेखर बापुराव चिमुरकर (45) श्रीराम नगर, आशीष सुरेश राऊत (28) जयभीम नगर, अमर ताराचंद नंदागवली, पारस आत्माराम कोलते (42) जयभीम नगर, अतुल संतोष पेंटा (48) आदिवासी कॉलोनी, राजू देवचंद श्रीवास (55) बडकस चौक, राजेश ज्ञानेश्वर दांडेकर (48) जुना सक्करदरा, नितीन राजू रंगारी (29) न्यू.बाबुलखेडा, सुधीर दशरथ मेंढे (45) 85 प्लाट, दिनेश रामदास तोतडे (40) रघुजी नगर, सुरेश राजवंशी चव्हाण (51) बेलतरोडी, राजेश विजेंद्र पालेवार (28) न्यू.बाबुलखेडा, विजय शालिकराम राठी (61) रामदासपेठ, उमेश कैलाश सातकर (42) त्रिशरण चौक, क्लब का प्रबंधक सुरेश श्रावन पारशिवनीकर (52) और जुआरियों को प्लास्टिक के क्वाइन उपलब्ध कराने वाला विजय भीमराव वाघमारे (52) काशी नगर निवासी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक जुआरी मौका मिलते ही भागने में सफल हो गया । आरोपियों से 1 लाख 7 हजार 240 रुपए का माल जब्त किया गया है।

पूर्व में भी हो चुकी है कार्रवाई
पूर्व महापौर के इस जुआ अड्डे पर पहले भी कई बार कार्रवाई हुई है। लंबे समय बाद फिर कार्रवाई हुई है। पुलिस से बचने के लिए जुआरियों को क्वाइन उपलब्ध कराने का काम विजय वाघमारे नामक आरोपी करता था। जुआरी विजय के पास रकम भी जमा करते थे और जीत की रकम भी उन्हें उसी से ही मिलती थी। कार्रवाई को आला पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक भारत क्षीरसागर, किरण चौगुले, राजू डांगे, सतीश मेश्राम, सुखदेव मडावी, नरसिंह दमाहे, संजय देवकर, सतीश निमजे, रामकैलाश यादव, प्रशांत कोडापे, अविनाश ठाकुर, ज्ञानेश्वर तांदुलकर और गोविंद देशमुख ने की है।

Created On :   28 March 2018 5:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story