अब प्रदेश में जगह-जगह लगेंगे गांधी जी के लोगो

Gandhijis specially designed logos will be placed across the state
अब प्रदेश में जगह-जगह लगेंगे गांधी जी के लोगो
अब प्रदेश में जगह-जगह लगेंगे गांधी जी के लोगो

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दि मनाने के लिये अब प्रदेश भर में जगह-जगह गांधी जी के विशेष प्रकार से डिजाईन किये लोगों लगेंगे। भारत सरकार के सस्ंकृति मंत्रालय ने ये नई डिजाईनें तैयार की हैं। केंद्र सरकार ने अपनी सभी आफिशियल वेबसाईट्स पर इन लोगों को मुख पृष्ठ पर लगा लिया है तथा अब बारी राज्य सरकारों की है। इस संबंध में केंद्र ने भी राज्य सरकारों से ये लोगो लगाने के लिये कहा है। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दि 2 अक्टूबर 2018 से 2 अक्टूबर 2020 तक राष्ट्रीय एवं अंताराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मनाई जा रही है। केंद्र सरकार ने मप्र सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि महात्मा गांधी के विशेष प्रकार से डिजाईन किये गये लोगो ट्रेनों, मैट्रो रेल, एयर इण्डिया एयरक्राफ्ट, स्टेट रोड वेज बसों, सरकारी वेबसाईट्स, ई-मेल, शासकीय स्टेशनरी, शासकीय कैलेण्डर एवं डायरियों, सरकारी विज्ञापनों एवं प्रचार सामग्रियों, डिजिटल सिग्नेचर आदि में लगाये जायें।  केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने महात्मा गांधी जी पर केन्द्रित चार विशेष प्रकार के लोगो तैयार किेये हैं तथा राज्य सरकारों से कहा है कि वे गांधी डाट जीओवी डाट इन वेबसाईट से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।  इन लोगों का उपयोग अब राज्य सरकार को सार्वजनिक उपक्रमों, आटोनामस बाडीज आदि में भी करना है। 

इनका कहना है
महात्मा गांधी की डेढ़ सौ वीं जन्म शताब्दि मनाने हेतु केंद्र सरकार के निर्देश आये हैं जिसमें गांधी के विशेष प्रकार के डिजाईन किये लोगों का उपयोग करना है तथा अब हम इसका पालन करेंगे। - जयश्री कियावत, आयुक्त, लोक शिक्षण, मप्र

Created On :   5 Dec 2018 9:14 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story