डरबन हीट के कोच बने गैरी कर्स्टन, 2011 में भारत को बनाया था वर्ल्ड चैंपियन

Gary Kirsten becomes coach of Durban Heat
डरबन हीट के कोच बने गैरी कर्स्टन, 2011 में भारत को बनाया था वर्ल्ड चैंपियन
डरबन हीट के कोच बने गैरी कर्स्टन, 2011 में भारत को बनाया था वर्ल्ड चैंपियन
हाईलाइट
  • गैरी कर्स्टन के मार्गदर्शन में ही भारत ने अपने घर पर 2011 में हुए विश्व कप का खिताब जीता था
  • मजांसी सुपर लीग के आगामी सत्र के लिए डरबन हीट के मुख्य कोच बने गैरी कर्स्टन

डिजिटल डेस्क, डरबन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन मजांसी सुपर लीग के आगामी सत्र के लिए डरबन हीट के मुख्य कोच बन गए हैं। बीबीसी के अनुसार, कयास लगाए जा रहे थे कि 51 वर्षीय कस्र्टन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के क्लब के साथ जुड़ गए।

इंग्लैंड के मौजूदा मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस सितंबर में अपने पद से इस्तीफा देंगे। कस्र्टन 2008 से 2011 के बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे थे। उनके मार्गदर्शन में ही भारत ने अपने घर पर 2011 में हुए विश्व कप का खिताब जीता था।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी कस्र्टन दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं। कर्स्टन नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के टी-20 फ्रेंचाइज के मुख्य कोच का पद संभालेंगे।

 

Created On :   9 Aug 2019 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story