चीन में गैस विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 35 गंभीर

Gas blast in china, 8 people died
चीन में गैस विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 35 गंभीर
चीन में गैस विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 35 गंभीर

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। दक्षिण पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत में प्राकृतिक गैस की एक पाइपलाइन में रविवार को हुए धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 35 अन्य घायल हुए हैं। हादसे के बाद आसपास रहने वाले लोगों को मौके से हटाया गया। मामले की जांच जारी है।

अधिकारियों ने कहा कि यह धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजे गिलॉन्ग काउंटी के शाजी कस्बे में हुआ। बचावकर्ताओं ने कहा कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा कि भारी बारिश की वजह से भू-स्खलन हुआ जिससे चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीएनपीसी) द्वारा संचालित पाइपलाइन टूट गयी और इसकी वजह से गैस रिसाव हुआ और धमाका हुआ।

Created On :   2 July 2017 4:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story