बम की तरह फटा गैस सिलेण्डर, महिला के चीथड़े उड़े, तीन घायल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बम की तरह फटा गैस सिलेण्डर, महिला के चीथड़े उड़े, तीन घायल



डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र स्थित कटरा मोहल्ला में दोपहर डेढ़ बजे के करीब पुरुषोत्तम केटरे के घर की किचन में गैस सिलेण्डर फटने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके साथ ही किचन में पकवान बना रही उनकी पत्नी के चीथड़े उड़ गये एवं घर में मौजूद तीन अन्य सदस्य घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के कई मकान हिल गये। घटना के बाद क्षेत्र में घंटों दहशत का माहौल व्याप्त रहा। उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू कर दी है।  
ऐसे हुआ हादसा-
सूत्रों के अनुसार कटरा मोहल्ला में हुए हादसे की सूचना पाकर पहुँची पुलिस को  पुरुषोत्तम केटरे उम्र 50 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला ने बताया कि वह सिलाई का काम करता है।  उसकी पत्नी अनीता दोपहर में  घर पर पकवान बना रही थी उसी दौरान अचानक  गैस सिलेण्डर फट गया। सिलेण्डर फटने से उसकी पत्नी श्रीमती अनीता उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गयी, वहीं माँ सिया बाई उम्र 65 वर्ष एवं बहन प्रभा उम्र 35 वर्ष तथा बेटी बबीता केटरे उम्र 18 वर्ष घायल हो गयीं। तीनों घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहाँ श्रीमती सिया बाई को भर्ती कर लिया गया। पंचनामा कार्यवाही कर श्रीमती अनीता का शव पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया है।
दीवार व छत की ग्रिल टूटी-
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि सिलेण्डर में विस्फोट होने के साथ ही जिस कमरे में यह हादसा हुआ उसकी छत की दीवार व ग्रिल टूटकर नीचे गिर गयी और दीवार में लगी ईंटें काफी दूर जाकर गिरीं, लेकिन कोई राहगीर हताहत नहीं हो पाया। वहीं धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास रहने वाले लोग घरों के बाहर निकल आये थे।
दीवार पर खून के निशान-
पुलिस सूत्रों के अनुसार गैस सिलेण्डर फटने के दौरान चपेट में आई महिला के चीथड़े उड़ गये और किचन की दीवार खून से रंग गयी थी। वहीं मृतका के शरीर के लोथड़े मकान के बाहर तक बिखर गये थे।
हादसे की जाँच जारी
पाटन स्थित कटरा मोहल्ला में गैस सिलेण्डर फटने से एक महिला की मौत हो गयी है। हादसा कैसे हुआ इसकी जाँच की जा रही है।
-शिवराज सिंह, टीआई पाटन

 

Created On :   21 Sep 2019 6:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story