'गेटवे ऑफ इंडिया' का नाम 'भारतद्वार' करने की मांग

Gateway of India to be named Bharat Darwar
'गेटवे ऑफ इंडिया' का नाम 'भारतद्वार' करने की मांग
'गेटवे ऑफ इंडिया' का नाम 'भारतद्वार' करने की मांग

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. मुगल और ब्रिटिश काल से जुड़े कई रास्तों और शहरों के नाम बदलने के बाद भाजपा सरकार में एक और प्राचीन इमारत के नाम बदलने की चर्चा है. यह इमारत है 'गेटवे ऑफ इंडिया', जिसका नाम भारतद्वार करने की मांग की जा रही है.यह मांग महाराष्ट्र के एक विधायक ने की है. कोलाबा सीट से विधायक राज पुरोहित ने कहा कि वे इस सम्बंध में महाराष्ट्र के सीएम और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट को पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को औपनिवेशिक काल के इस नाम को अब बदल देना चाहिए.

इससे पहले भी खबर आई थी कि बीजेपी सरकार 7 सब-अर्बन रेलवे स्टेशनों के नाम बदलना चाहती है. इनमें मुंबई सेंट्रल, चर्नी रोड, करी रोड, कॉटन ग्रीन, रीय रोड, सैंडहर्स्ट रेलवे स्टेशन हैं. वहीं मुंबई रेलवे के कई स्टेशनों के नाम बदले भी जा चुके हैं. इसके साथ ही टर्मिनल और म्युजियम के नाम भी बदले गए हैं.

Created On :   11 Jun 2017 3:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story