नई पारी शुरू करने की तैयारी में गौतम गंभीर, बीजेपी की टिकट पर दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव

नई पारी शुरू करने की तैयारी में गौतम गंभीर, बीजेपी की टिकट पर दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव
नई पारी शुरू करने की तैयारी में गौतम गंभीर, बीजेपी की टिकट पर दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव
नई पारी शुरू करने की तैयारी में गौतम गंभीर, बीजेपी की टिकट पर दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव
हाईलाइट
  • क्रिकेट के बाद राजनीति में आने वाले गंभीर पहले खिलाड़ी नहीं है। उनसे पहले भी कई क्रिकेटर राजनीति में शामिल हो चुके है।
  • इंडियन क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं।
  • वह आने वाले आम चुनाव में दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो जल्द ही इंडियन क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं वह आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ सकते हैं। चूंकि गंभीर जाना-माना चेहरा हैं और मूलरूप से दिल्ली के हैं, लिहाजा वह बीजेपी के लिए सही प्रतिनिधि साबित हो सकते हैं। हालांकि, गंभीर ने क्रिकेट को अभी अलविदा नहीं कहा है। बता दें कि गंभीर क्रिकेट के अलावा समाजसेवा के कामों के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने सैनिकों के लिए पिछले दिनों डोनेशन भी दिया था।

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी, जो लंबे समय से दिल्ली में सत्ता से दूर हैं, वह अनुभवी भारतीय बल्लेबाज को टिकट देने के लिए उत्सुक है। आखिरी बार बीजेपी की तरफ से मदनलाल खुराना मुख्यमंत्री रहे थे। गौतम गंभीर को टिकट देकर बीजेपी दिल्ली में अपनी खोई हुई छवि और सत्ता हासिल करना चाहती है। वर्तमान में, आम आदमी पार्टी (आप) राज्य में शासन कर रही है।

गौरतलब है कि क्रिकेट के बाद राजनीति में आने वाले गंभीर पहले खिलाड़ी नहीं है। उनसे पहले नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद कैफ, प्रवीण कुमार, विनोद कांबली और मंसूर अली खान पटौदी भी ऐसा कर चुके हैं। विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो श्रीलंका के अर्जुन रानातुंगा और सनथ जयसूर्या भी खेल के बाद राजनीति में उतर आए थे। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान भी प्रधानमंत्री बने हैं। वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं, जो किसी देश के पीएम बने हैं।

गौतम गंभीर लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। गंभीर ने आखिरी बार 2012 में सीमित ओवरों का मैच खेला था। वहीं 2016 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। 36 साल के गंभीर ने अपने करियर में अब तक 58 टेस्ट मैचों में 4,154 और 147 वन डे इंटरनेशनल में 5,238 रन बनाए हैं। उन्होंने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 के वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आईपीएल में भी वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे हैं और दो बार उन्होंने अपनी टीम को ये खिताब जिताया है। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स का नेतृत्व किया, लेकिन बार-बार हार मिलने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।

 

Created On :   19 Aug 2018 2:49 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story