आस्ट्रेलिया लॉर्ड्स में बिना बदलाव के जाए : पोंटिंग

Go without change in Australia Lords: Ponting
आस्ट्रेलिया लॉर्ड्स में बिना बदलाव के जाए : पोंटिंग
आस्ट्रेलिया लॉर्ड्स में बिना बदलाव के जाए : पोंटिंग
सिडनी, 6 अगस्त (आईएएनएस)। दो बार के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि आस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में होने वाले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बिना बदलाव के जाने चाहिए। पोंटिंग ने कहा कि इससे बेशक एक बार फिर मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को बाहर बैठना होगा।

पोंटिंग ने कहा कि जेम्स पैटिनसन और पीटर सिडल की गेंदबाजी लॉर्ड्स में स्थिति के हिसाब से मुफीद होगी।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, मुझे पता है कि सीरीज में पैटिनसन का सही तरह से इस्तेमाल किए जाने पर विचार चल रहा है।

पूर्व कप्तान ने कहा, लेकिन दूसरे मैच में नौ दिनों का समय बाकी है और उन्होंने पहले मैच में सिर्फ आठ ओवर गेंदबाजी की थी। आपको लगता है कि वह शारीरिक तौर पर फिट होंगे। इसलिए टीम में इस बात को लेकर चर्चा है कि अगले मैच में बिना बदलाव के उतरा जाए।

पोंटिंग ने कहा, हम सभी जानते हैं कि ग्लैन मैक्ग्राथ को लॉर्ड्स में गेंदबाजी करना पसंद था और उनका वहां रिकार्ड भी अच्छा है। सिडल जिस तरह से अभी गेंदबाजी कर रहे हैं वह बिल्कुल मैक्ग्राथ की तरह है। मुझे लगता है कि लॉर्ड्स का स्लोप उनके लिए मददगार साबित होगा।

--आईएएनएस

Created On :   6 Aug 2019 3:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story