सोना-चांदी में फिर आई चमक

Gold and silver shine again
सोना-चांदी में फिर आई चमक
सोना-चांदी में फिर आई चमक

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक और स्थानीय आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे के कारण देश की राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह सोने-चांदी में तेजी जारी रही. सोना 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद और चांदी 1170 रुपये की उछाल लेकर 40470 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.साथ ही रोजगार के कमजोर आंकड़े आने के बाद लंदन और न्यूयार्क के बाजार में कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिलीं.
सोना हाजिर एक फीसदी की बढ़त हासिल कर 1277.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो 21 अप्रैल के बाद से सबसे ऊपर है. कारोबारियों का कहना है कि लंदन और न्यूयार्क में शुरूआती कारोबार में कीमती धातुओं विशेषकर सोना चांदी में कोई विशेष तेजी नहीं थी, लेकिन रोजगार के आंकड़े के आने के बाद निवेशकों ने पीली धातु का रूख किया जिससे इसमें एक फीसदी तक की तेजी आ गई. इसी तरह से चांदी में भी तेजी देखी गई. चांदी 1.7 प्रतिशत चढ़कर 17.54 डॉलर प्रति औंस बोली गई.

Created On :   4 Jun 2017 6:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story