Google Pixel 2, Pixel 2 XL पर मिल रहा 10 हजार रुपये तक का कैशबैक

Google Pixel 2, Pixel 2 XL Available With Up to Rs. 10,000 Cashback.
Google Pixel 2, Pixel 2 XL पर मिल रहा 10 हजार रुपये तक का कैशबैक
Google Pixel 2, Pixel 2 XL पर मिल रहा 10 हजार रुपये तक का कैशबैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। City bank की Google के साथ साझेदारी के बाद गूगल पिक्सल 2और पिक्सल 2 एक्सएल पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर ही लिया जा सकता है। कैशबैक ऑफर के मुताबिक, 8,000 रुपये का कैशबैक पिक्सल 2 के 64 जीबी व 128 जीबी वेरिएंट पर है।  वहीं, पिक्सल 2एक्सएल के 64 जीबी व 128 जीबी वेरिेएंट पर यूज़र 10,000 रुपये का कैशबैक ले पाएंगे। कैशबैक सिटीबैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने (ईएमआई व गैर ईएमआई लेन-देन) पर लागू होगा। 90 बिजनेस दिनों के भीतर कैशबैक की राशि यूजर तक पहुंच जाएगी।

 

Image result for Google Pixel 2 XL



सिटीबैंक के इस ऑफर के बाद गूगल पिक्सल 2 (64 जीबी) को आप 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी फ्लिपकार्ट पर एमओपी 49,999 रुपये है। इसी तरह पिक्सल 2 (128 जीबी) की यहां कीमत 50,999 रुपये हो जाएगी, जिसकी एमओपी 58,999 रुपये है। वहीं, गूगल पिक्सल 2एक्सएल (64 जीबी) को यहां 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी फ्लिपकार्ट पर असल कीमत 64,999 रुपये है। पिक्सल 2 एक्सएल (128 जीबी) की एमओपी 73,999 रुपये है लेकिन ऑफर के साथ आप इसे 63,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ऑफर पिक्सल 2 के व्हाइट, ब्लैक, किंडा ब्लू रंग वेरिएंट और पिक्सल 2 एक्सएल के ब्लैक ऐंड व्हाइट और ब्लैक वेरिएंट पर लागू होगा।

जैसा कि हमने पहले बताया, ऑफर चुनिंदा ऑफलाइन माध्यमों पर उपलब्ध है। सूची यहां देखें। ध्यान रहे कि ऑनलाइन ऑफर ब्रांड ईएमआई चैनल या प्लूटुस/पाइन लैब पीओएस टर्मिनल पर ही लागू होगा। इसके अतिरिक्त यूज़र को वह स्लिप भी साथ रखनी होगी, जिसमें कैशबैक ऑफर का ज़िक्र हो।
 

Image result for google pixel 2

 

Google Pixel 2 के स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 2 में 5 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम हैं। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के अलावा हेडफोन सॉकेट का भी काम करेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है। 2700 एमएएच की बैटरी को इस हैंडसेट का हिस्सा बनाया गया है। गूगल पिक्सल 2 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
 

Image result for Google Pixel 2 XL

 

Google Pixel 2 XL के स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 2 XL में पतले बेजल वाला 6 इंच का कर्व्ड क्वाडएचडी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। आपको क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। गूगल पिक्सल 2 एक्सएल के दो स्टोरेज वेरिएंट होंगे- 64 जीबी और 128 जीबी। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है जो आजकल प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आम है। पिक्सल 2 एक्सएल में 3520 एमएएच की बैटरी है। गूगल पिक्सल 2 एक्सएल में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Created On :   17 Feb 2018 7:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story