LPG के दामों में बड़ी कटौती, अब 120 रुपए कम में मिलेगा बिना-सब्सिडी वाला सिलेंडर

LPG के दामों में बड़ी कटौती, अब 120 रुपए कम में मिलेगा बिना-सब्सिडी वाला सिलेंडर
हाईलाइट
  • गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दामों में 120.50 रुपए की कटौती करने का ऐलान किया गया।
  • मोदी सरकार ने जनता को नए साल का तोहफा दिया है।
  • सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 5.91 रुपए कम किए गए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार ने जनता को नए साल का तोहफा दिया है। सोमवार को गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दामों में 120.50 रुपए की कटौती करने का ऐलान किया गया। जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 5.91 रुपए कम किए गए हैं। 1 जनवरी 2019 यानी आज रात 12 बजे से ये दाम लागू हो जाएंगे।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से कहा गया है कि 14.2 किलों का सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 500.90 रुपए की जगह अब 494.99 रुपए में मिलेगा। ग्राहकों के खातों में अब 194.01 रुपए की सब्सिडी आएगी। जबकि गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर के लिए अब 809.50 की जगह 689 रुपए चुकाने होंगे। ये लगातार दूसरी बार है जब सरकार ने LPG सिलेंडरों के दाम में कटौती की है। इससे पहले 1 दिसंबर को सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 6.52 रुपए घटाए थे। जबकि, 1 दिसंबर से पहले सरकार ने लगातार 6 बार सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी की थी।

इंडियन ऑयल ने कहा कि सिलेंडरों के दामों में कटोती इसलिए की गई है क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में LPG के दाम कम हुए है। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी थोड़ी मजबूती आई है। बता दें कि LPG उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर खरीदना होता है। सरकार साल भर में 14.2 किलो वाले 12 सिलेंडरों पर सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी डालती है। सब्सिडी की दरें हर महीने बदलती रहती हैं। यह दर एवरेज इंटरनेशनल बेंचमार्क LPG रेट और फॉरेन एक्सचेंज रेट पर निर्भर होती है। जब इंटरनेशनल रेट बढ़ता हैं, तो सरकार ज्यादा सब्सिडी देती है और जब वह नीचे आता है, तो सब्सिडी कम कर दी जाती है।

Created On :   31 Dec 2018 2:35 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story