मंदिरों-मस्जिदों की तिजोरी पर हाथ साफ कर रही सरकारः मलिक

Government cleansing hands on temples and mosques : Malik
मंदिरों-मस्जिदों की तिजोरी पर हाथ साफ कर रही सरकारः मलिक
मंदिरों-मस्जिदों की तिजोरी पर हाथ साफ कर रही सरकारः मलिक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिर्डी के साई संस्थान ट्रस्ट से पैसे लेने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि यह सरकार मंदिरों-मस्जिदों की मदद की बजाय उनकी तिजोरी पर हाथ साफ कर रही है।पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि पुराने समय से सरकार की तरफ से मंदिर-मस्जिद व गुरुद्वारों को मदद की परंपरा रही है। लेकिन इस सरकार की तिजोरी इस कदर खाली हो गई है कि सरकार को साई संस्थान की तिजोरी पर हाथ साफ करना पड़ रहा है। 

साई संस्थान से पैसे लेने पर सरकार की आलोचना 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर 5 लाख करोड़ का कर्ज है। चार वर्षों में सरकारी की तिजोरी खाली हो गई। ऐसी स्थिति में सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतन देने के लिए पैसे कहां से आएंगे। मलिक ने कहा कि यह सरकार कहती है कि विकास कार्यों के लिए ढाई लाख करोड़ का कर्ज लिया है। ढाई लाख करोड़ का कर्ज लेकर जिस मेट्रो का निर्माण कार्य किया जा रहा है, उसमें ठेकेदारों से कमिशन लेकर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। गौरतलब है कि अहमदनगर में बनने वाले निलवंडे बांध के तहत बनने वाले नहर के  निर्माण कार्य के लिए साई संस्थान से 500 करोड़ दिए जाने हैं।        
 

Created On :   5 Dec 2018 2:43 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story