प्याज के आंसू रो रहे किसान, पवार बोले- हो रही ‘लूट’, सरकार को नहीं चिन्ता

Government does not have to worry about loot of onion farmers - Pawar
प्याज के आंसू रो रहे किसान, पवार बोले- हो रही ‘लूट’, सरकार को नहीं चिन्ता
प्याज के आंसू रो रहे किसान, पवार बोले- हो रही ‘लूट’, सरकार को नहीं चिन्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने नासिक जिले में प्याज की कम कीमतों को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर शुक्रवार को हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि फड़णवीस की सरकार किसानों के साथ हो रही “लूट’’ को लेकर चिंतित नहीं है। पवार ने कहा कि जो नासिक को गोद लेने की बात करते हैं वह स्थानीय किसानों के दुख को लेकर चिंतित नहीं हैं। 

पिछले साल नासिक नगर निगम चुनाव से पहले फडणवीस ने कहा था कि अगर मतदाता भाजपा में भरोसा जताएंगे तो वह शहर को “गोद’’ लेंगे।  पवार शुक्रवार को प्रदेश NCP कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर NCP के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने प्रति किलोग्राम 50-51 पैसे की दर से प्याज बेचे जाने की बात कही।

पवार ने कहा कि यह हमारी (किसानों की) लूट है और जो (फडणवीस) जिले को गोद लेने की बात करते हैं वह इस लूट के बावजूद चिंतित नहीं हैं।” पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बारे में पढ़ कर उन्हें आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा, “हमारा ख्याल रखने के लिए हमारे पूर्वज हैं। हमें किसी बाहर वाले की जरूरत नहीं जो हमें गोद ले। किसान समुदाय हमारा असली पालनहार है।”     

 

Created On :   7 Dec 2018 3:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story