सरकार ने 7.6 से 8% की GPF की ब्याज दर, 50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

Government hikes GPF interest rate to 8% for Oct-Dec quarter
सरकार ने 7.6 से 8% की GPF की ब्याज दर, 50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
सरकार ने 7.6 से 8% की GPF की ब्याज दर, 50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
हाईलाइट
  • 2018-19 के जुलाई तिमाही में GPF की ब्याज दरें 7.6 फीसदी थी।
  • GPF जैसी अन्य योजनाओं पर भी ये ब्याज दरें लागू होंगी।
  • सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) की ब्याज दरें 0.4 फीसदी बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) की ब्याज दरें 0.4 फीसदी बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी है। GPF जैसी अन्य योजनाओं पर भी ये ब्याज दरें लागू होंगी। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। 2018-19 के जुलाई तिमाही में GPF की ब्याज दरें 7.6 फीसदी थी। पिछले दो तिमाहीयों में सरकार ने ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था, इसीलिए निवेशक लंबे समय से ब्याज दरें बढ़ने का इंतजार कर रहे थे। इससे पहले सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही में ब्याज दरों में कटौती की थी।

डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एफेयर्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 1 अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 के बीच ये ब्याज दरें लागू होंगी। ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और रक्षा बलों के प्रोविडेंट फंड पर लागू होगी। पिछले महीने, सरकार ने घोषणा की थी कि NSC और PPF समेत छोटी बचत पर ब्याज, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.4 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा, ताकि बैंकों में बढ़ती जमा दरों के साथ इसे अलाइन किया जा सके। 

Created On :   16 Oct 2018 2:37 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story