प्रदेश के सभी जिलों में खोले जाएं शासकीय लॉ कॉलेज - जिला बार ने की सीएम से मांग

Government law colleges should be opened in all districts of the state - District Bar demands CM
 प्रदेश के सभी जिलों में खोले जाएं शासकीय लॉ कॉलेज - जिला बार ने की सीएम से मांग
 प्रदेश के सभी जिलों में खोले जाएं शासकीय लॉ कॉलेज - जिला बार ने की सीएम से मांग

 डिजिटली डेस्क जबलपुर । जिला अधिवक्ता संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र भेजकर सभी जिलों में शासकीय लॉ कॉलेज खोलने की माँग की है। अध्यक्ष सुधीर नायक व सचिव राजेश तिवारी द्वारा भेेजे पत्र में कहा गया है कि साधारण आर्थिक स्थिति वाले छात्र-छात्राएं एनएलयूआई में दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में 3 व 5 वर्षीय विधि पाठ्यक्रम वाले शासकीय लॉ कॉलेज अच्छे विकल्प हो सकते हैं। जनहित में जरूरी है कि ऐसे शासकीय लॉ कॉलेज सभी जिलों में खोले जाएं। जिला बार की महिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, उपाध्यक्ष एचआर नायडू, संयुक्त सचिव ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष गोपाल पटेल, पुस्तकालय सचिव अमित कुमार साहू, कार्यकारिणी सदस्य ज्योति कुरील, अजय दुबे, प्रदीप परसाई बाबा, मधु राणा, अमित आचार्य, मनोज शिवहरे व ऋषि कुमार सिंघाला ने इस माँग को लेकर उचित कार्रवाई की माँग की है।
 

Created On :   1 Nov 2019 7:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story