200 के नोट के बाद अब 100 रुपए के सिक्के की तैयारी में RBI

government to issue 100 rupee coin on birth centenary of mg ramachandran
200 के नोट के बाद अब 100 रुपए के सिक्के की तैयारी में RBI
200 के नोट के बाद अब 100 रुपए के सिक्के की तैयारी में RBI

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। RBI ने हाल ही में 200 और 50 रुपए का नोट जारी करने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। आपकों बता दें कि RBI जल्द ही 100 का सिक्का लाने की तैयारी में है। इसी के ही साथ 5 रुपये का नया सिक्का भी देखने को मिलेगा। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में इसे जारी किया जाएगा।

सौ रुपये के सिक्के की खासियत
आपकों बता दें कि सिक्के पर एमजी रामचंद्रन की आकृति होगी और इसके नीचे "DR M G Ramachandran Birth Centenary" लिखा होगा। ऊपरी हिस्से में यह देवनागरी लिपी में लिखा होगा। सिक्के के अगल हिस्से पर बीच में अशोक स्तंभ का चिन्ह होगा और "सत्यमेव जयते" लिखा होगा।

1.100 रुपए के सिक्‍के का आकार 44 मिलीमीटर होगा। 
2.100 का सिक्का इन तीन धातुओं से मिलकर बना है, चांदी 50%, कॉपर 40%, निकेल और जिंक 5-5%।
3.100 रुपए के नए सिक्‍के के अगले भाग में अशोक स्‍तंभ का चिन्ह होगा। 
4.सिक्‍के के पीछे डा. एमजी रामचंद्रन की आकृति छपी होगी। 
5.इसका वजन 35 ग्राम होगा। 

पांच रुपये के सिक्के में यह है खास
1.पांच रुपये का सिक्का 23 मिलीमीटर का होगा। 
2.इसका वजन 6 ग्राम का होगा।
3.सिक्के के पीछे वाले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। अशोक स्तंभ एक ओर 4.भारत और एक ओर INDIA लिखा होगा।
5.इसके नीचे अंकों में 5 लिखा होगा। 
6.सिक्के के पिछले भाग पर एम.जी. रामचंद्रन की फोटो बनी होगी। इस फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा। 
7.पांच रुपये का यह नया सिक्का तीन धातुओं तांबा 75%, जस्ता 20% और निकल 5% से मिलकर बना होगा।

Created On :   13 Sep 2017 3:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story