ऊर्जामंत्री का दावा - दो वर्षों में 3200 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन करेगी सरकार

Government will produce 3200 MW solar power in two years
ऊर्जामंत्री का दावा - दो वर्षों में 3200 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन करेगी सरकार
ऊर्जामंत्री का दावा - दो वर्षों में 3200 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन करेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी दो वर्षों के भीतर राज्य में 3200 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। राज्य के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने यह जानकारी दी। बुधवार में मंत्रालय में समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने बताया कि सरकारी बिजली कंपनी महावितरण के सभी 6 जोन के मुख्य अभियंता का निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में 200-200 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन सुनिश्चित करें। 

बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य की सभी नल योजना, उप सिंचन योजना (निजी व सरकारी) सहित ग्राम पंचायत में स्थित सभी सरकारी इमारते स्कूल, आगनवाडी, ग्राम पंचायत भवन व स्वास्थ्य केंद्र को सौर ऊर्जा पर चलाया जाना है। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना पर अमल के लिए 500 करोड़ का बजट तैयार कर मंत्रिमंडल के सामने पेश किया जाए।

बैठक में एचवीडीएस, इंफ्रा-2, दीनदयाल उपाध्याय व आईपीडीएस योजना की भी समीक्षा की गई। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि औरंगाबाद, चंद्रपुर, ठाणे, मुंबई, नई मुंबई, पनवेल, कल्याण व नादंडे विभाग में आईपीडीएस का काम महानगरपालिकाओं द्वारा दर मान्य न होने के कारण नहीं पूरा हो सका है, इस लिए जल्द पूरा किया जाए। साथ ही एचवीडीएस योजना के तहत जिल इलाकों में विद्युत प्रणाली को पहुंचाना मुश्किल हो वहां सोलार कृषि पंप दिए जाए। 


 

Created On :   16 Jan 2019 1:55 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story