नए सत्र से यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में होगा डिजिटल लेनदेन

नए सत्र से यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में होगा डिजिटल लेनदेन
नए सत्र से यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में होगा डिजिटल लेनदेन

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. आगामी शिक्षण सत्र से देश के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में फीस समेत हर लेनदेन डिजिटल तरीके से होगा. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. इस पहल को कैपिटेशन फीस के रूप में करप्शन और ब्लैक मनी रोकने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने और स्टूडेंट्स की फीस, परीक्षा फीस, वेंडर का भुगतान और वेतन-मजदूरी आदि सभी प्रकार का भुगतान सहित संस्थान के कामकाज से जुड़ा सारा लेन-देन सिर्फ ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से करने को प्रोत्साहित करने के लिए नए नियम लागू किए जा रहे हैं आदेश में कहा गया है कि हॉस्टल में रहने वाले सभी स्टूडेंट्स सेवाओं के लिए तमाम लेनदेन हेतु डिटिजल भुगतान का ही प्रयोग करें. परिसर में स्थित सभी कैंटीन और व्यावसायिक संस्थानों में भी डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. वे अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करके भीम एप्प के जरिए लेनदेन कर सकते हैं.

Created On :   7 Jun 2017 3:45 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story