सिक्कों की ढलाई फिर शुरू, सरकार ने पिछले दिनों बंद करने का दिया था आदेश

Govt Resumes Coin Production 
सिक्कों की ढलाई फिर शुरू, सरकार ने पिछले दिनों बंद करने का दिया था आदेश
सिक्कों की ढलाई फिर शुरू, सरकार ने पिछले दिनों बंद करने का दिया था आदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने सिक्कों की ढलाई का काम फिर शुरू करने को कहा है। लेकिन ढलाई का ये काम अब धीमी गति से चलेगा। बता दें पिछले दिनों कि सरकार ने सिक्कों की ढलाई पूरी तरह बंद करने निर्णय का निर्णय लिया था। लेकिन सरकार अब अपने ही फसलों से पलटते नजर आ रही है।

सरकार ने टकसालों का संचालन करने वाली सार्वजनिक कंपनी सिक्यॉरिटी प्रिंटिंग ऐंड माइनिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से कहा कि आमतौर पर दो शिफ्टों में होने वाले काम के बजाय एक ही शिफ्ट में सिक्कों की ढलाई की जाए। ये टकसाल कोलकाता, मुंबई, नोएडा और हैदराबाद में स्थित हैं।

कलकत्ता टकसाल कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष विजन डे ने कहा, "हमने शुक्रवार से सिक्कों की ढलाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 में 771।2 करोड़ सिक्कों की ढलाई करने को कहा था जिनमें से 590 करोड़ सिक्कों की ढलाई हो चुकी है। उपाध्यक्ष विजन डे ने कहा हमें हर तरह के सिक्कों की ढलाई करने के लिए कहा गया है।" सरकार ने बाजार में सिक्कों की अधिकता तथा भंडारण के लिए जगह की कमी के कारण 9 जनवरी को सिक्कों की ढलाई रोकने का निर्देश दिया था। 

Created On :   13 Jan 2018 3:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story