27 जिलों में 26 दिसंबर को ग्राम पंचायत चुनाव, सरपंच के लिए सीधे होगा मतदान

Gram Panchayats election in maharashtra on December 27
27 जिलों में 26 दिसंबर को ग्राम पंचायत चुनाव, सरपंच के लिए सीधे होगा मतदान
27 जिलों में 26 दिसंबर को ग्राम पंचायत चुनाव, सरपंच के लिए सीधे होगा मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के 27 जिलों में 27 दिसंबर को ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे। जिसमें 734 ग्रामपंचायतों के सदस्य और सरपंच पद के लिए मतदान होगा। इन ग्राम पंचायतों में इस बार सरपंचों का चुनाव सीधे मतदान के जरिए होगा। अगले दिन यानी 27 दिसंबर को ही मतगणना होगी। राज्य चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है।

5 दिसंबर से दाखिल होंगे नामांकन
बता दें जिन ग्रामपंचायतों की अवधि जनवरी और फरवरी महीने में खत्म हो रहीं हैं उनके साथ-साथ नवनिर्मित ग्रामपंचायतों के लिए भी चुनाव आयोग ने यह कार्यक्रम जाहिर किया है। चुनावों के लिए नामांकन पत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 दिसंबर को होगी जबकि 14 दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिन्ह भी वितरित किए जाएंगे। मतदान का समय सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा लेकिन नक्सल प्रभावित गोंदिया और गडचिरोली में सुबह साढ़े सात बजे शुरू होने वाला मतदान दोपहर तीन बजे ही खत्म हो जाएगा। 

इस तरह है जिला वार आंकड़ा
जिन  जिलों में चुनाव होगा उनमें बीड की सबसे ज्यादा 162 ग्रामपंचायत हैं। इसके अलावा बुलढाणा की 43, अमरावती की 13, औरंगाबाद की 2, नांदेड की 4, परभणी की 2, उस्मानाबाद की 1, लातूर की 5, अकोला की 3, वाशिम की 2, वर्धा की 3, गोंदिया की 2, गडचिरोली की 4, ठाणे की 31, पालघर की 39, रायगड की 11, रत्नागिरी की 10. सिंधुदुर्ग की 16, नाशिक की 2, जलगांव की 100, नंदुरबार की 13, अहमदनगर की 67, पुणे की 99, सोलापुर की 64, सातारा की 19 सांगली की 5, कोल्हापुर की 12 ग्रामपंचायतें शामिल हैं।

Created On :   18 Nov 2017 3:35 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story