महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं - बावनकुले

Great potential investment for solar power sector in Maharashtra - Bawankule
महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं - बावनकुले
महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं - बावनकुले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्य में अब तक 8 हजार से भी अधिक मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है और भविष्य में इससे भी अधिक 62 गीगावाट उत्पादन किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सौर ऊर्जा का अधिक उपयोग होने पर राज्य में बिजली के दाम कम हो जाएंगे। ऊर्जा मंत्रालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक सौर ऊर्जा परिषद बुधवार से आरंभ हुई। इस परिषद के तहत ग्रेटर नोएडा में लगाई गई प्रदर्शनी में महाराष्ट्र का भी स्टॉल लगा है। इसके उद्घाटन के बाद ऊर्जा मंत्री बावनकुले ने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए राज्य में सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बढने की अधिक संभावना है। महाराष्ट्र इस परिषद में भागीदार है, इसलिए भविष्य में इसका राज्य को बड़ा लाभ होगा।     

परिषद में महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगाए गए स्टॉल में प्रदेश में अब तक सौर ऊर्जा उत्पादन में प्रगती पर आधारित एक लघु फिल्म, मुख्यमंत्री सौर पेयजल योजना का सफल क्रियान्वयन सहित राज्य में हाल में लागू हुई मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना की जानकारी दी जा रही है। इस परिषद में 50 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया है। 

Created On :   3 Oct 2018 2:35 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story