GST रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी बार खुली विंडो

gst network reopen for registration
GST रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी बार खुली विंडो
GST रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी बार खुली विंडो

टीम डिजिटल,नई दिल्ली। GST लागू होने में महज पांच दिन बाकी रह गए हैं। इस बीच, GST के लिए इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम उपलब्ध कराने वाली कंपनी GST नेटवर्क (GSTN) ने रविवार को टैक्स एक्सेसीज के लिए रजिस्ट्रेशन दोबारा खोला है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उन नए एक्सेसीज के लिए खोली गई है, जो कि मौजूदा टैक्स सिस्टम के तहत एनरॉल नहीं हैं। इसके अलावा, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे टैक्स प्रैक्टिशनर भी खुद को एनरॉल करा सकते हैं।

इसके अलावा, पहले खुद को एनरॉल न कराने वाले मौजूदा एक्सेसीज भी आवेदन कर सकते हैं। सिस्टम उन लोगों के लिए भी खुला है, जो कि टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) या टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) के रूप में रजिस्टर्ड हैं। GST नेटवर्क पर पहले ही 65। 6 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जो कि मौजूदा 80। 1 लाख मौजूदा रजिस्ट्रेशन का 81 फीसदी है। नए एक्सेसीज के साथ-साथ मौजूदा एक्सेसीज को GST नेटवर्क पर रजिस्टर होने के लिए रविवार से एक महीने का समय दिया गया है। इससे पहले GST नेटवर्क मौजूदा टैक्स एक्सेसीज के लिए 16 नवंबर से चरणों में खुला था। GSTN के चेयरमैन नवीन कुमार का कहना है, ‘हमने मौजूदा टैक्सपेयर्स का माइग्रेशन नवंबर में शुरू कर दिया था और इस प्रक्रिया को मार्च तक पूरा करना चाहते थे। हालांकि, सरकार ने हमसे इसे न बंद करने को कहा है, क्योंकि अब भी बहुत से लोगों को इस प्लेटफॉर्म में रजिस्टर होना है।’

Created On :   26 Jun 2017 11:24 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story