गुजरात के बनासकांठा में बस पलटने से 21 की मौत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

गुजरात के बनासकांठा में बस पलटने से 21 की मौत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
गुजरात के बनासकांठा में बस पलटने से 21 की मौत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
हाईलाइट
  • गुजरात के बनासकांठा जिले में दर्दनाक हादसा
  • प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
  • बस पलटने से 21 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क अहमदाबाद। उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में आज (सोमवार) बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में बस पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई, जबकी करीब 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार इस बस में करीब 70 लोग सवार थे। सभी घायलों को पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में अंबाजी-दांता मार्ग के त्रिशुलिया घाट में हुआ है। बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक अजीत रजीयन ने बताया कि "बस में सवार सभी लोग अंबाजी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। जिसके बाद भारी बारिश के चलते बस ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा, जिस वजह से बस पलट गई।" बताया जा रहा कि बस में सवार सभी लोग आणंद शहर के निवासी थे।

इस दुर्घटना पर ट्वीट के जरिए दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि "मैं इस दुर्घटना में हुए जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है। जल्द ही वे ठीक हों।"

 

 

 

Created On :   30 Sep 2019 3:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story