ऊर्जावान युवाओं को मिले देश के विकास का मौका- हार्दिक पटेल

Gujarats Patidar leader Hardik Patel on indian youth development
ऊर्जावान युवाओं को मिले देश के विकास का मौका- हार्दिक पटेल
ऊर्जावान युवाओं को मिले देश के विकास का मौका- हार्दिक पटेल

डिजिटल डेस्क, अकोला।  गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि देश का विकास करने के मौका ऊर्जावान युवा नेताओं के मिलना चाहिए। विदर्भ यूथ फोरम की ओर से आयोजित यल्गार सम्मेलन में  भाग लेने पहुंचे  हार्दिक पटेल ने भाजपा पर निशाना साधा। सम्मेलन से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कहा- सोने की चिड़िया कहलाने वाले भारत में तीन सौ साल तक अंग्रेजों ने राज किया। उनसे किसी तरह मुक्ति मिली तो  देश की बागडोर चोरों ने संभाल ली। इसलिए सत्ता परिवर्तन की बजाय व्यवस्था परिवर्तन के लिए सभी एकजुट होकर सहयोग करें। युवाओं को अच्छे नजरिए के साथ राजनीति में आने की जरूरत है। ताकि पुराने नेताओं की जगह ऊर्जावान युवाओं को  देश का विकास करने का अवसर मिले।   

वादों पर खरी नहीं उतरी सरकार
पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पूर्व प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। किसानों को लागत मूल्य से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा भी सरकार ने नहीं निभाया। नीरव मोदी 1150 करोड़ लेकर भाग गया। लेकिन हम उसका कुछ नहीं कर पाए। अगर किसान पर 2 लाख रुपए का बकाया हो तो यही सरकार उसके हल, बैल, ट्रैक्टर को जब्त करवाने से नहीं चूकती। पटेल ने आगे कहा कि जो चुनाव से पूर्व राम मंदिर बनवाने का वादा करती है, कहती है केंद्र में सत्ता आने पर राम मंदिर बनेगा, फिर कहती है उत्तर प्रदेश में सत्ता आने पर मंदिर बनेगा। 30 साल से रामलला टेंट में विराजमान हैं। लेकिन वर्तमान सरकार कुछ नहीं कर पाई। जनता को सब्ज बाग दिखाने के नाम पर भाजपा ने गुमराह किया है। भाजपा के राज में अब तक राम मंदिर नहीं बन पाना सबसे बड़ी असफलता है। किसानों के लिए भी सरकार कुछ नहीं कर सकी है इसलिए किसान बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं।  

Created On :   24 March 2018 6:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story