पाक ने अमेरिका से कहा- हाफिज, हक्कानी आपके डार्लिंग थे

पाक ने अमेरिका से कहा- हाफिज, हक्कानी आपके डार्लिंग थे
पाक ने अमेरिका से कहा- हाफिज, हक्कानी आपके डार्लिंग थे
पाक ने अमेरिका से कहा- हाफिज, हक्कानी आपके डार्लिंग थे

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आतंकी हाफिज सईद और पाक में मौजूद आतंकी संगठनों को बोझ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकियों को पनाह देने के मामले में अमेरिका से मिल रही फटकार पर भी सीधा जवाब दिया है। आसिफ ने कहा है कि अमेरिका हाफिज सईद और हक्कानी जैसे आतंकियों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नही ठहरा सकता, कुछ साल पहले तक ये आतंकी अमेरिका के लिए "डार्लिंग" हुआ करते थे।

आसिफ ने कहा, "हाफिज सईद, लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराना बहुत आसान है। पाकिस्तान स्वीकारता है कि ये सभी लोग हमारे लिए एक भार हैं, लेकिन इनसे छुटकारा पाने के लिए हमें समय चाहिए।" यें बातें ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को एशिया सोसायटी फोरम में कही।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आसिफ ने कहा कि अमेरिका कह रहा है कि पाकिस्तानियों तुम नर्क में जाओगे, क्योकि तुम इस तरह के आतंकियों का पोषण कर रहे हो, पर क्या ये भूल गए कि इन्हीं आतंकियों का व्हाइट हाउस में 20 साल पहले स्वागत किया जाता था। बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री संयूक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ये सारी बातें कही।

Created On :   27 Sep 2017 1:42 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story