पंड्या चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर, जडेजा को मिला मौका

पंड्या चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर, जडेजा को मिला मौका
हाईलाइट
  • टी-20 सीरीज के लिए टीम में पंड्या की जगह कौन लेगा
  • इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है
  • पंड्या कमर के निचले हिस्से में अकड़न की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर
  • पंड्या की जगह रविंद्र जडेजा को वनडे सीरीज के लिए टीम में किया शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से शुरू होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज से हार्दिक पंड्या बाहर हो गए हैं। पंड्या कमर के निचले हिस्से में अकड़न की वजह से अब दोनों सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इस बात की जानकारी BCCI ने गुरुवार को दी है। उनकी जगह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि टी-20 सीरीज के लिए टीम में पंड्या की जगह कौन लेगा, इसकी अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। 

BCCI की मेडिकल टीम ने कहा, पंड्या अगले हफ्ते से कमर के निचले हिस्से में समस्या के ट्रीटमेंट के लिए बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे। जहां वे स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनिंग लेंगे। BCCI की मेडिकल टीम ने पंड्या को आराम देने का फैसला किया है। वह NCA में मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे। 

इससे पहले पिछले साल सितंबर में भी कमर में चोट के कारण पंड्या एशिया कप से बाहर हो गए थे। एशिया कप में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान पंड्या ने जब अपने पांचवे ओवर की पांचवी गेंद फेंकी, उसके बाद वे जैसे ही घूमे तो उनकी कमर के निचले हिस्से में खिंचाव आ गया था और वह जमीन पर गिर गए थे। उन्हें इतना दर्द था कि वे उठ भी नहीं पा रहे थे। फिर उन्हें स्ट्रेचर पर ग्राउंड से बाहर ले जाया गया था। 

T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल

आखिरी तीन वनडे के लिए भारतीय टीम -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल, ऋषभ पंत

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल 

  • पहला टी-20 - 24 फरवरी - विशाखापत्तनम
  • दूसरा टी-20 - 27 फरवरी - बेंगलुरु
  • पहला वनडे - 2 मार्च - हैदराबाद
  • दूसरा वनडे - 5 मार्च - नागपुर
  • तीसरा वनडे - 8 मार्च - रांची
  • चौथा वनडे - 10 मार्च - मोहाली
  • पांचवां वनडे - 13 मार्च - दिल्ली

Created On :   22 Feb 2019 4:14 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story