स्टेज में आग मामला : हाईकोर्ट न कहा- तीन सप्ताह में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई पर फैसला ले सरकार 

HC instructed regarding action against contractor Government takes decision in 3 weeks
 स्टेज में आग मामला : हाईकोर्ट न कहा- तीन सप्ताह में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई पर फैसला ले सरकार 
 स्टेज में आग मामला : हाईकोर्ट न कहा- तीन सप्ताह में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई पर फैसला ले सरकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जानना चाहा है कि क्या वह साल 2016 में आयोजित मेक इन इंडिया कार्यक्रम के दौरान लगी आग को लेकर कार्यक्रम के आयोजक व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेगी।  कार्यक्रम के आयोजन व आग के चलते गिरगांव चौपाटी के समुद्री किनारे को हुए नुकसान की बात जानने के बाद हाईकोर्ट ने यह जानकारी मांगी।

इससे पहले न्यायमूर्ति अभय ओक व न्यायमूर्ति रियाज छागला की खंडपीठ के सामने घटना को लेकर चीफ फायर आफिसर की ओर से एक रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट में साफ किया गया कि स्टेज के सामने जल्द आग के संपर्क में आनेवाले समान रखे गए थे। जो हादसे की वजह बने। इस रिपोर्ट के आधार पर खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा कि क्या वह कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेगी? इस बारे में सरकार तीन सप्ताह में निर्णय ले और अपने फैसले की जानकारी अदालत को दे। क्योंकि आग के चलते समुद्री किनारे को काफी नुकसान पहुंचा था। 

 

Created On :   1 Aug 2018 3:28 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story