पाटलीपुत्र सुपरफास्ट ट्रेन में चले हथियार, दो यात्री गंभीर

Heavy dispute in Patliputra Superfast train, two severely injured
पाटलीपुत्र सुपरफास्ट ट्रेन में चले हथियार, दो यात्री गंभीर
पाटलीपुत्र सुपरफास्ट ट्रेन में चले हथियार, दो यात्री गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। मुंबई से चलकर पटना की ओर जाने वाली पाटिलीपुत्र सुपर फास्ट के स्लीपर कोच (एस-4) में बुधवार की रात सवा 7 बजे के लगभग उस वक्त हड़कंप मच गया जब 20 से भी ज्यादा हमलावरों ने बोगी में घुसकर यात्रा कर रहे दो युवकों पर चाकुओं से वार करना शुरु कर दिया। इस हमले में दोनों यात्रियों को गंभीर चोटें आयी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद मोबाइल फोन चार्ज करने को लेकर उपजा था।

जिला अस्पताल में कराया भर्ती
हमले में बर्थ नंबर 35 और 37 में यात्रा कर रहे मो.अल्ताफ आलम पिता मो.अब्बदुल (29) और महताब आलम पिता परवेज आलम (26) निवासी पेखाकुरी थाना तालाबाड़ी जिला अररिया (बिहार) गंभीर रुप से घायल हो गए। महताब को 4 और अल्ताफ को 3 घातक घाव लगे हैं। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद आरोपी ट्रेन से कूद कर फरार हो गए।  

मोबाइल को चार्ज करने को लेकर विवाद
जीआरपी ने बताया कि पाटिलीपुत्र सुपर फास्ट के बर्थ नंबर 35 और 37 में मुंबई से अररिया (बिहार) के लिए दो युवक  मो.अल्ताफ आलम और महताब आलम यात्रा कर रहे थे। इन्हीं के सामने बर्थ नंबर 33 और 36 में सतना निवासी एजाज और उसका एक अन्य साथी भी सतना आ रहा था। पीड़ितों ने रेल पुलिस को बताया कि कुर्ला में मोबाइल को चार्ज करने की बात को लेकर परस्पर हल्का विवाद हुआ था। विवाद के दौरान आरोपियों ने उन्हें सतना में देख लेने की धमकी दी थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-2 पर आकर खड़ी हुई तकरीबन 20 से भी ज्यादा युवक कोच नंबर एस-4 में घुस आए। कई आरोपियों के हाथ में छुरे थे। आरोपियों ने दोनों यात्रियों पर दनादन वार किए और टे्रन से कूद कर भाग गए। जब तक रेल पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी भाग चुके थे। घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Created On :   16 Jan 2019 5:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story