बारिश : भंडारा बांध के सभी गेट खुले, गड़चिरोली में एक युवक बहा, गोंदिया में टेलिफोन-इंटरनेट सेवा ठप

heavy rain in vidarbh area of maharashtra, one man died in gadchiroli
बारिश : भंडारा बांध के सभी गेट खुले, गड़चिरोली में एक युवक बहा, गोंदिया में टेलिफोन-इंटरनेट सेवा ठप
बारिश : भंडारा बांध के सभी गेट खुले, गड़चिरोली में एक युवक बहा, गोंदिया में टेलिफोन-इंटरनेट सेवा ठप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र सहित विदर्भ में जोरदार बारिश का दौर शुरु है। जल स्तर बढ़ने से भंडारा के गोसे बांध के सभी 33 गेट खोल दिए गए। इसके अलावा गड़चरोली में बाढ़ से हालात बने हैं। जहां जिला मुख्यालय से 100 गांवों का संपर्क टूट चुका है। पर्लकोटा नदी ऊफान पर है, जिससे भामरागड़ और आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया है। रविवार रात से जारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है। प्रानहिता नदीं में एक युवक के डूबने की खबर है। जो पानी में डूब रही महिलाओं को बचाने नाव में सवार होकर निकला था। लेकिन नाव का  संतुलन बिगड़ने से युवक नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक अहेरी तहसील के वंगेपली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। उसका नाम वेंकटेश सिदाम उम्र 26 साल है। सोमवार सुबह 10 बजे के दौरान हादसा हुआ।

गोंदिया जिले की चार तहसील में जोरदार बारिश
उधर गोंदिया जिले की चार तहसीलों में जोरदार बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया। पिछले 24 घंटों से लगाकार बारिश हो रही है। इस दौरान गोंदिया तहसील में 103.38 मिमी, गोरेगांव में 127.63 मिली, तिरोड़ा में 99.06 मिमी, और आमगांव में 91.95 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। बताया जा रहा है कि बारिश से तिरोड़ा तहसील में 45 मकानो को नुक्सान पहुंचा है। इसी तरह गोंदिया में 24. देवरी में 01, गोरेगांव में 156, आमगांव में 77 और सड़क अर्जुनी तहसील में 10 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। गोंदिया शहर के 25 घरों में बारिश का पानी घुस गया। वहीं हड्डीटोली इलाके में एक मकान की दीवार ढ़ गई, जिससे नेवारे एवं सोनिया नेवारे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। तेज बारिश और जलभराव के कारण कई इलाकों में टेलिफोन और इंटरनेट सेवा बंद हो गई।

Created On :   16 July 2018 2:10 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story