i3S टेक्नोलॉजी साथ लॉन्च हुआ Hero Destini 125, कीमत 54,650 से शुरू

i3S टेक्नोलॉजी साथ लॉन्च हुआ Hero Destini 125, कीमत 54,650 से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपना नया 125cc स्कूटर Destini 125 को लॉन्च कर दिया है। यह पहला स्कूटर है, जिसमें अधिक माइलेज के लिए आईडल-स्टार्ड-स्टॉप-सिस्टम (i3S) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। बता दें कि अब तक यह टेक्नोलॉजी Hero की बाइक्स में देखने को मिलती थी। इस स्कूटर को जयपुर में स्थित कंपनी के सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में डेवेलप्ड किया गया है।इस स्कूटर को सबसे पहले कंपनी ने Auto Expo 2018 के दौरान पेश किया था।

कीमत
बात करें कीमत की तो कंपनी ने इसके LX वेरिएंट की कीमत 54,650 रुपए एक्स शोरूम, दिल्ली रखी है। वहीं इसके VX वेरिएंट की कीमत 57,500 रुपए एक्स शो रूम, दिल्ली है।

इंजन 
Hero Destini 125 में 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6750 rpm पर 8.7bhp की पावर और 5000 rpm पर 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स
Destini 125 को कंपनी ने 110cc हीरो डुएट के आधार पर तैयार किया है। हालांकि इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं। इसमें डिस्क ब्रेक का विकल्प दिया गया है। अन्य फीचर्स में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS), साइड स्टैंड इंडीकेटर, सर्विस रिमांइडर, पास स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग आदि शामिल हैं।

इनसे मुकाबला
भारत में Hero Destini 125 का मुकाबला Honda Activa 125, Suzuki Access 125, TVS NTorq 125 और Suzuki Burgman Street जैसे स्कूटरों से होगा।

 

Created On :   22 Oct 2018 7:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story