कोस्टल रोड प्रोजेक्ट पर हाईकोर्ट का फैसला : चुनौती देनेवाली कई याचिकाओं पर होगी सुनवाई

High court will gave decision on coastal road project of Mumbai
कोस्टल रोड प्रोजेक्ट पर हाईकोर्ट का फैसला : चुनौती देनेवाली कई याचिकाओं पर होगी सुनवाई
कोस्टल रोड प्रोजेक्ट पर हाईकोर्ट का फैसला : चुनौती देनेवाली कई याचिकाओं पर होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट मंगलवार को मुंबई महानगरपालिका के 14 हजार करोड़ रुपए के प्रस्तावित कोस्टल रोड प्रोजेक्ट को चुनौती देनेवाली कई याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगी। हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर 1 जुलाई को सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के जरिए दक्षिण मुंबई के मरिन ड्राइव इलाके को बोरीवली से जोड़ा जाएगा। याचिकाओं में दावा किया गया है कि इस प्रोजेक्ट से समुद्री जीवों व पर्यावरण पर विपरीत असर पड़ेगा। इसके साथ ही मछुआरों की जीविका भी प्रभावित होगी। हालांकि मुंबई मनपा व राज्य सरकार ने दावा किया कि प्रोजेक्ट का कार्य नियमों के तहत किया जा रहा है। 

मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नांदराजोग व न्यायमूर्ति एन एम जामदार की खंडपीठ ने 17 जून से इस मामले की सुनवाई शुरु की थी। अप्रैल महीने में हाईकोर्ट ने मुंबई मनपा को निर्देश दिया था कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर आगे कार्य न करे। इसके बाद मनपा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने मनपा को राहत प्रदान की थी और मौजूदा कार्य को पूरा करने की इजाजत दी थी पर नया कार्य करने से रोक दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरु हुई थी। 
 

Created On :   15 July 2019 3:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story