महाराष्ट्र और एमपी की बॉर्डर पर चल रहा था हाई प्रोफाइल जुआ फड़, पुलिस की दबिश

High profile gambling was going on at the borders of Maharashtra and MP, police rage
महाराष्ट्र और एमपी की बॉर्डर पर चल रहा था हाई प्रोफाइल जुआ फड़, पुलिस की दबिश
महाराष्ट्र और एमपी की बॉर्डर पर चल रहा था हाई प्रोफाइल जुआ फड़, पुलिस की दबिश



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना।   पांढुर्ना पुलिस ने बड़चिचोली पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्राम आजनगांव के पास महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की बॉर्डर से सटी पहाड़ी पर चल रहे हाईप्रोफाइल जुआ फड़ पर दबिश देकर 17 जुआरियों को जुए के दांव लगाते रंगे हाथ पकड़ा।
टीआई अरविंद जैन के मार्गदर्शन में पांढुर्ना पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर महाराष्ट्र के नागपुर निवासी सुधीर पिता भावराव घुमाडे, सुभाष पिता रामकिशोर यादव, प्रकाश पिता मेघराज झिलमिले, विजय पिता भुवाजी लांडे, दिवाकर पिता सूर्यभान चौधरी, बादल पिता महीपत नितनवारे, गुणवंता पिता श्यामराव थोटे, मनोज पिता प्राण हंस बालाधरे, कलमेश्वर निवासी रुपेश पिता जीतू गोंडेकर, विनायक पिता यादवराव उके, अखिल पिता राम संभारे, पारसिवनी निवासी समानता चिंटू बंजारी, विठोबा पिता तुलसीराम भोले, सावनेर निवासी नरेंद्र पिता भाऊराव बिल खरे, रामदास पिता नेमाजी नागदवने के अलावा बड़चिचोली निवासी नितेश पिता रामराव सहारे और नरेंद्र पिता बुधराम गजभिए को धरदबोचा। जुआफड़ से 21 हजार 750 रुपए नकद जब्त करने की बात कही जा रही है। साथ ही मौके से जुआरियों की कार व बाइक और मोबाइल भी जब्त किए गए। इन जुआरियों के खिलाफ  पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोग बताते हैं कि अक्सर यहां जुआफड़ लगता है और दोनों राज्यों के जुआरी आकर दांव लगाते है। गुरुवार को भी नागपुर, सावनेर के बड़े जुआरी बैठे थे।

Created On :   21 Nov 2019 6:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story