आधार से लेकर समलैंगिकता और सबरीमाला तक, इन बड़े फैसलों के लिए जाने जाएंगे CJI दीपक मिश्रा

आधार से लेकर समलैंगिकता और सबरीमाला तक, इन बड़े फैसलों के लिए जाने जाएंगे CJI दीपक मिश्रा
हाईलाइट
  • 13 माह और छह दिनों का रहा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल
  • 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा
  • रिटायरमेंट से ठीक पहले 1 महीने में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर दिए बड़े फैसले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। रिटायरमेंट से ठीक पहले एक महीने में उन्होंने एक के बाद एक कई ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले दिए, जिन पर पिछले कुछ सालों से लगातार विवाद बना हुआ था। जिन मुद्दों पर फैसले आए हैं, उनका भारतीय समाज और संस्कृति और लोगों के जीवन जीने के तरीके से भी गहरा नाता है। इन चुनिंदा मुद्दों पर दीपक मिश्रा के कार्यकाल में आए फैसलों का भारतीय समाज में बड़े परिवर्तन के आधार पर देखा जा रहा है। यहां पढ़िए उन चुनिंदा मुद्दों को जिन पर दीपक मिश्रा ने भारत के चीफ जस्टिस रहते हुए फैसले सुनाए..

Created On :   30 Sep 2018 7:13 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story