ऐसा न हो कि कांग्रेस का साथ देने वाले दलों को बाद में #MeToo कैंपेन चलाना पड़े : राजनाथ

Home Minister Rajnath Singhs MeToo remark on grand alliance
ऐसा न हो कि कांग्रेस का साथ देने वाले दलों को बाद में #MeToo कैंपेन चलाना पड़े : राजनाथ
ऐसा न हो कि कांग्रेस का साथ देने वाले दलों को बाद में #MeToo कैंपेन चलाना पड़े : राजनाथ
हाईलाइट
  • राजनाथ ने कहा- कांग्रेस से धोखा खाने के बाद विपक्षी दलों को भी चलाना पड़ सकता है MeToo कैंपेन
  • राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर ली चुटकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने यौन हिंसा को लेकर चल रहे #MeToo कैंपेन के सहारे महागठबंधन के दलों पर निशाना साधा है। राजनाथ ने कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हो रहे कांग्रेस का साथ दे रहे विपक्षी दलों के साथ कहीं ऐसा न हो कि उन्हें भी MeToo कैंपेन चलाना पड़े।

राजनाथ ने कहा, "आज जैसे हालत पैदा हुए हैं। सारी राजनीतिक पार्टियां भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते हुए प्रभाव से इस समय डरी हुई हैं। मैं कहना चाहूंगा कि जितना बड़ा अलायंस करना चाहते हो। उतना बड़ा अलायंस करो, लेकिन अलायंस के पास कोई एजेंडा तो होना चाहिए। इनके पास देशहित से जुड़ा कोई एजेंडा नहीं है। इनके पास बस एक ही एजेंडा है मोदी रोको-मोदी रोका।"

राजनाथ ने कहा, "मैं सारे विपक्षी दलों को याद दिलाना चाहता हूं कि जो भी कांग्रेस के साथ गया..उसका सफाया हुआ है। उसको मिटने से दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा पायी है। सारी विपक्षी पार्टियां जो भी कांग्रेस के साथ गई, बाद में पश्चाताप करती हैं। ऐसा इस बार भी हो सकता है। बाद में कहीं ऐसा हालत न हो जाए कि सारी विपक्षी पार्टियां आपस में गठबंधन कर तो ले लेकिन बाद में जब वे कांग्रेस से धोखा खा जाए और MeToo कैंपेन चलाने को मजबूर हो जाएं।"
 

Created On :   27 Oct 2018 1:40 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story