डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्टाइलिश और पावरफुल कारों के नए मॉडलों में इन दिनों होड़ मची हुई है। जहां एक ओर विभिन्न कंपनियां अपनी नई कारों को फ्रेश लुक के साथ पेश कर रही हैं। वहीं कई कंपनियां ग्राहकों को रिझाने के लिए अपनी कारों को कई बदलावों के साथ पेश कर रही हैं। हाल ही में Honda ने भारत में अपनी तीन कारों Amaze, WR-V और Jazz का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। इन तीनों कारों के एक्सक्लूसिव एडिशन टॉप मॉडल VX पर आधारित हैं। तीनों कार पहले से अधिक स्टाइलिश और आकर्षक हैं। क्या हुए हैं इन कारों में बदलाव और कितनी बढ़ी है इनकी कीमत ? आइए जानते हैं...
तीनों कारों के एक्सक्लूसिव एडिशन अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इन कारों को दो कलर रेडिएंट रेड मेटेलिक और ऑर्किड वाइट पर्ल में पेश किया गया है। Honda Amaze और WR-V के पेट्रोल-डीजल दोनों वेरियंट में एक्सक्लूसिव एडिशन देखने को मिलेगा। वहीं Jazz के पेट्रोल वेरिएंट में एक्सक्लूसिव एडिशन मिलेगा। बात करें कीमत की तो नई कारों की कीमत इनके VX वेरियंट की तुलना में 12 हजार से 19 हजार रुपए तक अधिक है।
Honda Amaze
Honda Amaze एक्सक्लूसिव में डुअल टोन ब्लैक स्टिकर्स के साथ स्पोर्टी एलॉय व्हील, स्पोर्टी एवं प्रीमियम ब्लैक पीयू सीट कवर्स, स्लाइट फंक्शनैलिटी और कंसोल बॉक्स के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, स्टेप इलुमिनेशन गार्निश, एक्सक्लूसिव एडिशन एम्बलेम दिया गया है। Amaze एक्सक्लूसिव एडिशन के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 7.86 लाख और डीजल वेरियंट की कीमत 8.96 लाख रुपए है। वहीं एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत Amaze VX वेरियंट की तुलना में 13,000 रूपए अधिक है।
WR-V
Honda WR-V एक्सक्लूसिव एडिशन में एलईडी के साथ ऑल-न्यू ब्लैक पेंटेड टेलगेट स्पॉयलर, स्पेशल बॉडी ग्राफिक्स, स्पोर्टी एवं प्रीमियम ब्लैक पीयू सीट कवर्स और स्टेप इलुमिनेशन गार्निश दिया गया है। WR-V एक्सक्लूसिव एडिशन के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 9.34 लाख और डीजल वेरियंट की कीमत 10.47 लाख रुपए है। एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत VX गवेरिएंट की तुलना में 18,000 रूपए अधिक है।
Jazz
Honda Jazz एक्सक्लूसिव एडिशन सिर्फ पेट्रोल-ऑटोमैटिक में उपलब्ध है। इसमें एलईडी के साथ ऑल-न्यू ब्लैक पेंटेड टेलगेट स्पॉयलर, स्पेशल बॉडी ग्राफिक्स, स्पोर्टी एवं प्रीमियम ब्लैक पीयू सीट कवर्स, स्पोर्टी ब्लैक पेंटेड एलॉय व्हील्स, स्टेप इलुमिनेशन गार्निश और एक्सक्लूसिव एडिशन एम्बलेम दिया गया है। इसकी कीमत 9.22 लाख रुपए है, एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत VX सीवीटी पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में 19,000 रूपए अधिक है।