गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हनीप्रीत से की साढ़े चार घंटे पूछताछ

Honeypreet came in TV and said I and My Father are innocent
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हनीप्रीत से की साढ़े चार घंटे पूछताछ
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हनीप्रीत से की साढ़े चार घंटे पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से फरार चल रही राम रहीम की कथित बेटी को पंजाब पुलिस ने बठिंडा से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीस से पंचकूला पुलिस ने करीब साढ़े 4 घंटे लंबी पूछताछ की गई। पूछताछ की रिकॉर्डिंग भी की गई। बुधवार को उसे पंचकूला की कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

पुलिस ने पूछे हनीप्रीत से यह सवाल

सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए, पुलिस ने हनीप्रीत से पुलिस ने कौन से सवाल पूछे और उसने क्या जवाब दिए।

 

  • सवाल- रोहतक की सुनारिया जेल से निकलने के बाद तुम कहां चली गई थी?
  • जवाब- मैं बहुत डर गई थी और अपने माता-पिता के पास चली गई थी।

 

  • सवाल- जब तुम्हें पता लग गया था कि तुम्हें पुलिस ढूंढ रही है तो तुम पुलिस के सामने क्यों नहीं आई?
  • जवाब- जब मुझे पता लगा कि मेरे ऊपर देशद्रोह और दंगा फैलाने जैसे आरोप लगाये गए हैं तो उसके बाद मैं डिप्रेशन में आ गई थी, मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मेरे पिताजी भी जेल जा चुके थे और ऐसे में मैं काफी ज्यादा टेंशन में थी।

 

  • सवाल- जब तुम छुपी हुई थी तब तुम्हारे पास कुछ इंटरनेशनल नंबर के सिम कार्ड थे, जिसका तुमने इस्तेमाल किया। ये नंबर तुम्हें किसने दिए और किसके कहने पर तुम इन इंटरनेशनल नंबरों के जरिए ही फोन पर बातचीत कर रही थी।
  • जवाब- खामोश

 

  • सवाल- हमारे पास पुख्ता जानकारी है कि तुमने इंटरनेशनल नंबरों से ही WhatsApp कॉल किए थे।
  • जवाब- खामोश

 

  • सवाल- तुम जो पूरे 29 दिनों तक गायब थी तो इस दौरान तुमने सिंपल कॉलिंग नहीं, WhatsApp कॉलिंग की और ये सब कुछ तुमने पुलिस से बचने के लिए किया। ऐसा करने के लिए तुम्हें किसने कहा था?
  • जवाब- खामोश

 

  • सवाल- हमारे पास पुख्ता जानकारी है कि तुम इन 38 दिनों में आदित्य इंसा, पवन इंसा और कुछ अन्य लोगों के साथ WhatsApp के जरिए संपर्क में थी और WhatsApp कॉलिंग से ही उनसे बातचीत करती थी?
  • जवाब- मैंने ऐसा कुछ नहीं किया।

 

  • सवाल- पवन इंसा और आदित्य इंसा से आखिरी बार तुम्हारी कब बात हुई थी?
  • जवाब- 25 अगस्त को आखिरी बार बात हुई थी और मैंने उनको पिताजी के जेल जाने और मेरे रोहतक की सुनारिया जेल से सिरसा वापस चले जाने के बारे में जानकारी दी थी।

 

  • सवाल- अभी पवन इंसा और आदित्य इंसा कहां पर हैं और उनको लेकर तुम्हारे पास क्या जानकारी है?
  • जवाब- मुझे कोई भी जानकारी नहीं है कि वो दोनों इस वक्त कहां है और 25 अगस्त की रात के बाद से मेरी उनसे कोई भी बातचीत नहीं हुई है।

 

  • सवाल- पंचकूला में दंगा करवाने में डेरे की 45 मेंबरों की कमेटी के लोगों का क्या रोल था?
  • जवाब- मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं डेरे की मैनेजमेंट का कोई काम नहीं संभालती थी। मैं बस पिताजी और अपनी फिल्मों की एक्टिंग और डायरेक्शन का काम करती थी।

 

  • सवाल- गुरमीत राम रहीम का पंचकूला में दंगे करवाने में क्या रोल है?
  • जवाब- मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही मेरे सामने पिताजी ने कभी कोई ऐसी प्लानिंग की थी कि पंचकूला में कोई दंगा करवाना है।

 

  • सवाल- पंचकूला में दंगा करवाने में अहम रोल किसका था?
  • जवाब- मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

  • सवाल- पंचकूला में दंगा करवाने के लिए कितने रुपये भेजे गए थे?
  • जवाब- मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

  • सवाल- अगर तुम्हें दंगे करवाने को लेकर कोई खास जानकारी नहीं है और तुम पुलिस से छिप नहीं रही थी और डिप्रेशन में थी तब तुमने पुलिस के सामने पहले सरेंडर क्यों नहीं किया?
  • जवाब- खामोश

 

  • सवाल- तुम्हें पुलिस की रेड से पहले ही कौन जानकारी दे देता था कि पुलिस तुम्हें पकड़ने आ रही है और तुम पहले ही बच कर निकल जाती थी
  • जवाब- खामोश

 

  • सवाल- अगर तुम्हें रेड की जानकारी पहले से नहीं मिलती थी तो बाड़मेर, श्रीगंगानगर, गुरुसर मोडिया, उदयपुर, यूपी, दिल्ली, गुरुग्राम की रेड से ठीक पहले तुम कैसे बच निकलने में कामयाब हो गई?
  • जवाब- मैं कहीं नहीं भागी और न ही मुझे पुलिस रेड के बारे में कोई जानकारी मिलती थी और इन दिनों में मैं इन जगहों पर नहीं रुकी हुई थी। मैं भटिंडा में अपनी सेवादार सुखदीप कौर के घर पर रुकी हुई थी।

 

  • सवाल- क्या तुम्हें पुलिस की रेड को लेकर जानकारी पहले से मिलती थी और ये जानकारी किसके जरिए मिलती थी?
  • जवाब- मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिलती थी और न ही मैं किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में थी।

 

  • सवाल- तुमने कहा कि तुम बठिंडा में छुपी हुई थी तुम्हें छुपा कर रखने में गुरमीत राम रहीम के समधी कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह जस्सी ने क्या मदद की?  क्या तुम कभी उसकी VIP गाड़ी में बैठ कर उसे मिली जेड प्लस सिक्योरिटी के बीच भी भागने में कामयाब रही?
  • जवाब- 25 अगस्त के बाद से मैं हरमिंदर सिंह जस्सी से नहीं मिली और न ही  छिपने में उसकी मदद मांगी।

 

  • सवाल- अगर हरमिंदर सिंह जस्सी ने तुम्हारी कोई मदद नहीं की तो 21 सितंबर को जब हमने राजस्थान पुलिस के साथ गुरुसर मोडिया में रेड की तो इस दौरान उसकी सिक्योरिटी वहां पर क्या कर रही थी?  हमारे पास जानकारी है कि तुम रेड से ठीक पहले उसकी पर्सनल गाड़ी से उसके साथ ही भाग निकली थी।
  • जवाब- खामोश

38 दिन बाद कैमरे के सामने आई थी हनीप्रीत

पिछले एक महीने से पुलिस से लुका-छुपी खेलने के बाद आखिरकार डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत पहली बार कैमरे के सामने आई है। बीते 25 अगस्त को बाबा राम रहीम को सजा मिलने के बाद से हनीप्रीत की तलाश जारी थी, लेकिन तभी से हनीप्रीत पुलिस से भाग रही थी। कई बार उसके देखे जाने की खबरें सामने आती रहीं, लेकिन हनीप्रीत पुलिस की पकड़ में न आ सकी। पुलिस से फरार चल रही हनीप्रीत आज सुबह सबके सामने आई। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में हनीप्रीत ने बाबा राम रहीम के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी कई बात कही। आपको बता दें कि बाबा राम रहीम पर फैसला आने के बाद से ही हनीप्रीत की तलाश जारी थी और बिहार-हरियाणा समेत 7 राज्यों की पुलिस हनीप्रीत के पीछे पडी है। 

कथित बेटी हनीप्रीत के साथ बाबा को मैंने सेक्स करते देखा : विश्वास गुप्ता

मैं और पापा पूरी तरह निर्दोष

बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने बाबा राम रहीम के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी कई बात कही। हनीप्रीत ने इंटरव्यू में कहा कि वो और उसके पापा पूरी तरह से निर्दोष हैं और एक दिन ये सच जरूर सामने आएगा। हनीप्रीत का कहना है कि पापा और उनका रिश्ता बहुत पवित्र है और उन दोनों के रिश्तों को लेकर समाज में कई तरह की गलत बातें की जा रही है, जो पूरी तरह से झूठ है। हनीप्रीत ने कहा कि, "उनका और राम रहीम का रिश्ता उतना ही पाक है, जितना एक बाप-बेटी का होता है।" उन्होंने कहा कि "क्या एक बाप अपनी बेटी के सिर पर हाथ नहीं रख सकता? क्या बेटी अपने बाप से लाड़ नहीं कर सकती?"

पंचकूला हिंसा: 43 मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में सबसे ऊपर हनीप्रीत

आरोपों पर क्या बोली हनीप्रीत? 

हनीप्रीत पर पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोप लगे हैं। हनीप्रीत पर ये भी ये आरोप लगाया जा रहा था कि बाबा राम रहीम को सजा मिलने के बाद डेरा समर्थकों ने जिस तरह से हिंसा फैलाई, उसमें हनीप्रीत का हाथ था। हनीप्रीत के कहने पर ही डेरा समर्थक इकठ्ठे हुए और हिंसा फैलाई। अपने ऊपर लगे इन आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए हनीप्रीत ने कहा कि, "आप कोई ऐसी क्लिप दिखा दीजिए, जिसमें मैं कुछ ऐसा कर रही हूं।" हनीप्रीत ने ये भी कहा कि, "जिन दो लड़कियों ने आरोप लगाए हैं, वो कभी सामने आईं क्या? सिर्फ चिठ्ठी के आधार पर बाबा को दोषी बना दिया गया।" 

बाबा गुरमीत के घर मिला "आपत्तिजनक" सामान, देखकर चौक जाएंगे आप 

कभी नेपाल ही नहीं गई हनीप्रीत

कई दिनों से ये खबर चल रही थी, कि हनीप्रीत नेपाल चली गई है और वहीं छुपकर बैठी है, लेकिन हनीप्रीत ने इस बात से साफ इनकार किया है कि वो कभी नेपाल भी गई। हनीप्रीत ने बताया कि, "मैं किसी तरह से हरियाणा से दिल्ली आ गई और अब हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट में जाऊंगी।" हनीप्रीत का ये भी कहना है कि सरेंडर से पहले वो कानूनी सलाह लेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि उनपर और उनके पापा (राम रहीम) पर लगे आरोप गलत और झूठ हैं और वो इसके खिलाफ आगे जाएंगे। हनाप्रीत का कहना है कि सच सबके सामने जरूर आएगा। 

Twitter पर जमकर ट्रोल हो रहे बाबा, पढ़ें यूजर्स ने किस तरह उड़ाया मजाक

Created On :   3 Oct 2017 4:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story