हांगकांग में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 77 लोग घायल

Hong Kong:  77 people were injured after two buses collided
हांगकांग में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 77 लोग घायल
हांगकांग में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 77 लोग घायल
हाईलाइट
  • ताई लाम सुरंग के बाहर दो बसों के टकरा जाने से कम से कम 77 लोग घायल हो गए

डिजिटल डेस्क, हांगकांग। हांगकांग में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ताई लाम सुरंग के बाहर दो बसों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कम से कम 77 लोग घायल हो गए। दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट ने बताया, दुर्घटना में एक कॉउलून मोटर बस और सिटीबस वाहन शामिल थे। दुर्घटना सुबह 8:30 बजे से पहले (स्थानीय समयानुसार) सुरंग के बाहर त्सेन वान के पास हुई। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया, 77 घायलों में से दो गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। सिटीबस का चालक वाहन के अंदर फंस गया और उसे आपातकालीन अधिकारियों ने बचा लिया।
 

अग्निशमन विभाग के अनुसार, 26 एम्बुलेंस और 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, इस महीने में यह तीसरी बार है जब हांगकांग में सड़क दुर्घटना हुई है। 18 जुलाई को यूएन लॉन्ग-बाउंड टोंग लॉन्ग हाइवे पर एक ट्रक और बस के बीच टक्कर के बाद एक चालक की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे। इसके अगले दिन एक और दुर्घटना डबल-डेकर बस और मिनीसेन के बीच हुई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे।

Created On :   30 July 2019 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story