Hong Kong open 2018: सिंधू-समीर अगले दौर में पहुंचे, प्रणीत टूर्नामेंट से बाहर

Hong Kong open 2018: PV Sindhu and Sameer Verma entered in the second round
Hong Kong open 2018: सिंधू-समीर अगले दौर में पहुंचे, प्रणीत टूर्नामेंट से बाहर
Hong Kong open 2018: सिंधू-समीर अगले दौर में पहुंचे, प्रणीत टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
  • पीवी सिंधू ने थाईलैंड की निटकोन जिंदापोल को 21-15
  • 13-21
  • 21-17 से हराया
  • पुरुष सिंगल्स में समीर ने थाईलैंड के सुपान्यू अविहिंगसानन को 21-17
  • 21-14 से हराया

डिजिटल डेस्क, कोलून (हॉन्गकॉन्ग)। हॉन्गकॉन्ग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को वर्ल्ड नंबर-3 पीवी सिंधू और समीर वर्मा ने अपने-अपने वर्ग के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं मेन्स सिंगल्स में साई प्रणीत पहले राउंड में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। महिला सिंगल्स में रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने थाईलैंड की निटकोन जिंदापोल को 21-15, 13-21, 21-17 से मात देकर अगले राउंड में अपनी जगह बनाई। वहीं पुरुष सिंगल्स में समीर ने थाईलैंड के सुपान्यू अविहिंगसानन को 21-17, 21-14 से मात दी। 

सिंधू और 14वीं वरियता प्राप्त जिंदापोल के बीच 61 मिनट तक चले इस मुकाबले में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दोनो खिलाड़ियों का आमना-सामना अब तक छह बार हुआ है। जिसमें सिंधू ने पांच पर कब्जा किया है और जिंदापोल एक ही मैच जीतने में कामयाब रहीं। जिंदापोल ने 2016 में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सिंधू को मात दी थी। 

टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अब सिंधू का मुकाबला कोरिया की सुंग जी हियून से होगा। दोनों खिलाड़ियों का यह 14वी बार आमना-सामना होगा। सिंधू ने सुंग को आठ बार हराया है। तो वहीं सुंग ने पांच मुकाबलो में जीत हासिल की है। इस साल दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। एशियन चैम्पियनशिप में सुंग ने सिंधू को हराया था, विश्व चैम्पियनशिप में सिंधू से हार गईं थीं। 

मेन्स सिंगल्स में समीर वर्मा और सुपान्यू के बीच हुआ मुकाबला 40 मिनट तक चला। जिसमें 17वीं वरियता प्राप्त समीर ने सुपान्यू को 21-17, 21-14 से हराया। अब अगले दौर में समीर का मुकबाला पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग से होगा। चेन 2015 चाइनीज ओपन में समीर को हरा चुके हैं। मेन्स सिंगल्स के अन्य मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-24 प्रणीत को वर्ल्ड नंबर-15 थाईलैंड के खोसित फेतप्रदाब ने 62 मिनट में 16-21, 21-11, 21-15 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। इससे पहले प्रणीत ने पिछले तीनों मुकाबलों में खोसित को हराया था। 

Created On :   14 Nov 2018 10:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story