क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 632 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Honor 8C, जानें खासियत

Honor 8C with Qualcomm Snapdragon 632 SoC Processor Launch
क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 632 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Honor 8C, जानें खासियत
क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 632 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Honor 8C, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।चीनी कंपनी Huawei की सब-ब्रैंड Honor ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 8C लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है, जो Honor 7C का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने इसमें पहली बार लेटेस्ट क्वालकम स्नैपड्रैगन 632 SoC प्रोसेसर दिया है। इसमें 4 GB रैम दी गई है, वहीं स्टोरेज में 32 और 64 GB वेरिएंट का आॅप्शन मिलेगा।

बात करें कीमत की तो चीनी बाजार में Honor 8C के 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,800 रुपए) से शुरू होगी। वहीं 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) है। भारत में लॉन्च को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं Honor 8C की खासियत...

डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की HD+ TFT LCD IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1520 पिक्सल का रोज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 13 MP का है। सेकंडरी f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 8 MP का कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश के साथ है।

रैम/ रोम
स्मार्टफोन में 4 GB रैम दी गई है वहीं इंटरनल मेमोरी में 32GB और 64 GB काि आॅप्शन दिया गया है। स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Honor 8C आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित EMUI 8.2 पर का करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 626 SoC प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Adreno 506 GPU इंटीग्रेटेड दिया गया है।

कनेक्टिविटी
इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, सिंगल बैंड वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, GLONASS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

बैटरी
इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 4000 mAh की बैटरी दी गई है।

कलर 
Honor 8C ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड और नेबूला पर्पर कलर में उपलब्ध होगा।
 

 

 

Created On :   12 Oct 2018 4:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story