इंडिया में आ रहा है Honor 9N, 24 जुलाई को होगा लॉन्च!

Honor India confirms it will launch Honor 9N on July 24 2018.
इंडिया में आ रहा है Honor 9N, 24 जुलाई को होगा लॉन्च!
इंडिया में आ रहा है Honor 9N, 24 जुलाई को होगा लॉन्च!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खबर है कि 24 जुलाई को हुवावे का सब ब्रांड हॉनर इंडिया में Honor 9N को लॉन्च करने जा रहा है। चीनी कंपनी ने अब इस फोन का एक टीजर जारी किया है जिसमें पिछले हिस्से पर मौजूद डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर नजर आ रहे हैं। इससे पहले Honor 9i या Honor Play हैंडसेट को Honor 9X के नाम से लाने की तैयारी की जा रही थी। बीते हफ्ते हॉनर ने नए मॉडल लॉन्च करने के संबंध में मीडिया इनवाइट भेजे थे। संभावना है  कि इंडिया में लॉन्च होने वाला हॉनर 9एन बीते महीने चीन में पेश किए गए Honor 9i (2018) का ही एक अवतार होगा। दरअसल, यह फोन बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए Honor 9i का ही अपग्रेड है।

 

 

Honor India ने हाल ही में एक ट्वीट में #Honor9N हैशटैग का इस्तेमाल किया है जो इस फोन के नाम की ओर इशारा है। कंपनी ने ट्वीट किया, खास बात ये है कि इसी ट्वीट में एक वीडियो का भी इस्तेमाल हुआ है जिसमें हॉनर 9एन का बैकपैनल नजर आ रहा है जिससे हमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, एलईडी फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर के बारे में जानकारी मिली है।

 

Honor 9i (2018) के अलावा Honor ने बीते महीने Honor Play को लॉन्च किया था जो 6.3 इंच के डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। honor Play में काम करता है हाईसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट। साथ देते हैं 6 जीबी रैम व जीपीयू टर्बो तकनीक। स्मार्टफोन 4डी गेमिंग एक्सपीरियंस व रियल टाइम रिकग्निशन के साथ आया है।

अगर पुरानी रिपोर्ट पर भरोसा करें तो Honor 9N हैंडसेट Honor 9i (2018) का इंडियन अवतार होगा। इस हैंडसेट को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। Honor 9i (2018) की चीन में कीमत 1,399 चीनी युआन (14,600 रुपये) है। यह कीमत 64 जीबी वेरिएंट की है। जबकि, 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा 1,699 चीनी युआन (17,800 रुपये) में। 
स्मार्टफोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। साथ में मिलेगा एलईडी फ्लैश भी। कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट, एचडीआर, टाइम-लैप्स और बर्स्ट मोड से लैस है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो ब्यूटी मोड से लैस है। दोनों कैमरे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। डुअल सिम वाला Honor 9i (2018) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है, जिसके टॉप पर दिया गया है ईएमयूआई 8.0। फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। साथ ही हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट। साथ देता है माली टी830-एमपी2 जीपीयू और 4 जीबी रैम।  स्टोरेज के लिहाज़ से Honor 9i में 64 व 128 जीबी का विकल्प है। दोनों में ही 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का लाभ मिलेगा। स्मार्टफोन को पावर देगी 3000 एमएएच की बैटरी।

Created On :   18 July 2018 6:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story