भारत में 29 जनवरी को लॉन्च होगा Honor View 20, जानें फीचर्स

Honor View 20 will be launch in India on Jan 29, Learn Features
भारत में 29 जनवरी को लॉन्च होगा Honor View 20, जानें फीचर्स
भारत में 29 जनवरी को लॉन्च होगा Honor View 20, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei का सबब्रांड Honor जल्द अपने 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले हैंडसेट को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन Honor View 20 है, जिसे चीन में Honor V20 नाम से लॉन्च किया गया था। खबर है कि इस फोन को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्वीट करके इस बात की भी जानकारी दी है कि इसे अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इस हैंडसेट में कंपनी ने Huawei Nova 4 जैसा पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। 

डिस्प्ले/ बैटरी
Honor View 20 में 6.4 इंच की FHD+ TFT डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2310 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है, वहीं स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.82 प्रतिशत है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAhकी बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

कैमरा
इस हैंडसेट के रियर में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। यह प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, HI-HDR और LED फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही डेप्थ कैपचर के लिए 3D Time of Flight (ToF) सेंसर भी दिया गया है। 

सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट पर f/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा फिक्स्ड फोकस के साथ आता है। इसमें AI फोटो, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, फन AR, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

रैम/ रोम
इस फोन को दो वेरिएंट 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। इसका एक और वेरिएंट 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज में उपलब्ध है, जो कि Moschcino Edition में दिया गया है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Honor V20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिकयूआई 2.0.1 पर काम करेगा। इसमें कंपनी का लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी  
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, GPS/ A-GPS और USB टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।
 
 

Created On :   7 Jan 2019 6:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story