आसान है अपने Twitter अकाउंट पर 'Blue Tick' पाना, बस करना होगा ये काम

how to get blue tick mark on twitter account follow these ways
आसान है अपने Twitter अकाउंट पर 'Blue Tick' पाना, बस करना होगा ये काम
आसान है अपने Twitter अकाउंट पर 'Blue Tick' पाना, बस करना होगा ये काम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आपने सोशल अकाउंट्स पर देखा होगा कि सेलेब्रिटी या किसी ब्रांडेड कंपनी के अकाउंट पर Blue Tick लगा रहता है, क्योंकि वो Facebook या twitter से वैरिफाइड यूजर होते हैं। किसी भी सोशल अकाउंट्स पर दो तरह के यूजर होते हैं, एक वैरिफाइड और एक नॉन-वैरिफाइड। नॉन-वैरिफाइड यूजर आम लोग होते हैं जिनके नाम के पीछे कोई Blue Tick नहीं लगा होता। लेकिन वैरिफाइड यूजर के नाम के पीछे Blue Tick लगा होता है और वो इस बात की गारंटी रहती है कि ये इस कंपनी या सेलेब्रिटी का ऑफिशियल अकाउंट है। इसी तरह से Twitter पर भी रहता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके अकाउंट पर Blue Tick लगा हो तो उसके लिए आपको बस एक फॉर्म फिल करना होगा। 

अपने twitter अकाउंट पर Blue Tick लेना कोई मुश्किल काम नहीं बल्कि बहुत ही आसान काम है, इसके लिए बस आपको twitter की पॉलिसी क्राइटेरिया को फिल करना होगा और जैसे ही twitter आपके अकाउंट को वैरिफाइ कर लेगा तो आपके अकाउंट पर भी Blue Tick लग जाएगा। 

कैसे करें अकाउंट वैरिफाइ? 

1. सबसे पहले तो आपके twitter handle पर भी वही नाम होना चाहिए जो आपका असली नाम है। 
2. आपका ईमेल एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ भी असली होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर भी twitter से वैरिफाइ होना चाहिए। 
3. इसके साथ ही आपके Twitter अकाउंट पर असली प्रोफाइल पिक होनी चाहिए। आप किसी और की फोटो का इस्तेमाल नहीं कर सकते। 
4. इसके साथ ही आपके सेटिंग्स में twit पब्लिक होने चाहिए और आपकी डिटेल और बायो भी होना जरुरी है। 
5. आपके पास सरकार की तरफ से वैरिफाइ आईडी कार्ड होना चाहिए क्योंकि उसकी स्कैन्ड कॉपी आपको Twitter को दिखानी होगी।
6. इसके बाद verification.twitter.com पर जाकर वैरिफिकेशन फॉर्म भरें। 

Created On :   18 Aug 2017 10:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story