अब महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ 

Hrithik Roshans film Super 30 is now tax free in Maharashtra
अब महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ 
अब महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऋतिक रोशन अभिनित फिल्म ‘सुपर 30’ को राज्य सरकार ने करमुक्त कर दिया है। मंगलवार को हुई राज्यमंत्रिमंडल की बैठक में ‘सुपर 30’ फिल्म का जीएसटी माफ करने का फैसला किया गया है। बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और नई दिल्ली में फिल्म पहले ही टैक्स फ्री घोषित की जा चुकी है। प्रदर्शन के बाद पहले 17 दिनों में फिल्म 125 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई मुंबई में ही की है। फिल्म की टिकट पर राज्य सरकार वस्तु एवं सेवा कर कानून के मुताबिक कर वसूलती है। लेकिन मंत्रिमंडल ने आगे फिल्म के टिकट पर कर न वसूलने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने कहा है कि फिल्म के जरिए दिया गया सकारात्मक संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसलिए फिल्म को वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसटी) में छूट देने का फैसला किया गया है। बता दें कि फिल्म ‘सुपर 30’ बिहार राज्य के पटना में रहने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है जो ‘सुपर 30’ नाम से कोचिंग क्लास चलाते हैं। इस कोचिंग क्लास में आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। फिल्म में ऋतिक रोशन के अभिनय की खुब सराहना हो रही है।   

Created On :   30 July 2019 3:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story