चार कैमरों वाला Huawei Nova 3i लॉन्च, जानें कीमत

Huawei Nova 3i  Launched With Kirin 710 Chipset and Four Cameras
चार कैमरों वाला Huawei Nova 3i लॉन्च, जानें कीमत
चार कैमरों वाला Huawei Nova 3i लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुवावे नोवा 3i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यही नहीं कंपनी ने अपने नोवा 3 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता का भी खुलासा किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले ही नोवा 3 से पर्दा उठाया था। बात करें नोवा 3i की तो ये शानदार फोन किरिन 710 प्रोसेसर, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, नॉच डिस्प्ले के साथ 3340 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है।

 

 

स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम हुवावे नोवा 3i आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस पैनल है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 409 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्मार्टफोन में कंपनी के अपने ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। तीनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आते हैं।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो हुवावे नोवा 3आई में वर्टिकल पोजीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप ही है। यहां पर 24 मेगापिक्सल का एक सेंसर 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ जुगलबंदी में है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर Huawei Nova 3i का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में  3340 एमएएच की बैटरी है। Nova 3i का डाइमेंशन 157.6x75.2x7.6 मिलीमीटर है और वजन 169 ग्राम।

 

 

कीमत

हुवावे नोवा 3 की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,600 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। चीन में इस फोन की बिक्री 19 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसे ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और पर्पल रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

दूसरी तरफ, हुवावे नोवा 3आई की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल बेचा जाएगा। इसी फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल 2,199 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट में 10 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा। फोन ब्लैक, पर्पल और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा। बता दें कि फोन का एक और वेरिेएंट है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

Created On :   21 July 2018 6:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story