हुआवेई ने पहला 5जी वाणिज्यिक मोबाइल फोन जारी किया

Huawei released the first 5G commercial mobile phone
हुआवेई ने पहला 5जी वाणिज्यिक मोबाइल फोन जारी किया
हुआवेई ने पहला 5जी वाणिज्यिक मोबाइल फोन जारी किया
हाईलाइट
  • साथ ही होंगमंग व्यवस्था वाली हुआवेई स्मार्ट स्क्रीन भी हाल ही में बाजार में आएगी
  • हुआवेई कंपनी ने चीन के शनचेन शहर में पहला 5जी वाणिज्यिक मोबाइल फोन जारी किया
बीजिंग, 27 जुलाई (आईएएनएस)। हुआवेई कंपनी ने चीन के शनचेन शहर में पहला 5जी वाणिज्यिक मोबाइल फोन जारी किया। साथ ही होंगमंग व्यवस्था वाली हुआवेई स्मार्ट स्क्रीन भी हाल ही में बाजार में आएगी।

हुआवेई उपभोक्ता व्यवसाय मोबाइल फोन उत्पाद लाइन के महानिदेशक हो कांग ने उत्पाद लॉन्च सम्मेलन में कहा कि चीन में पहला 5जी नेटवर्क लाइसेंस प्राप्त करने वाले 5जी मोबाइल फोन के रूप में हुआवेई डंजम 20.5 वर्तमान में विश्व का एकमात्र ड्यूल मोड मोबाइल फोन है, जो स्वतंत्र नेटवकिर्ंग या गैर-स्वतंत्र नेटवकिर्ंग दोनों पर चलता है।

हुआवेई कंपनी ने टीवी व्यवसाय में प्रवेश करने की भी घोषणा की। वह होंगमंग व्यवस्था से आधारित स्मार्ट स्क्रीन तैयार करेगी। ऑनर स्मार्ट स्क्रीन वर्ष 2019 के अगस्त में बाजार में आएगी और हुआवेई स्मार्ट स्क्रीन वर्ष 2019 के सितंबर में बाजार में आएगी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 5:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story