सीबीएससी में नहीं मिलेगा ग्रेस

Human resource ministry decided, No Moderation Policy in CBSE Board
सीबीएससी में नहीं मिलेगा ग्रेस
सीबीएससी में नहीं मिलेगा ग्रेस
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. सीबीएसई में मॉडरेशन पॉलिसी मॉडरेशन पॉलिसी अगले साल से बदल जाएगी. इससे स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स नहीं मिलेंगे. रिजल्ट आने में होने वाली लेटलतीफी को खत्म करने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय ने अब इसे ख़त्म करने का निर्णय लिया है. मंत्रालय ने इसके लिए एक इंटर बोर्ड वर्किंग ग्रुप का गठन किया है जो इसे लेकर योजना तैयार करेगा.
 
आपको बता दें कि मॉडरेशन पॉलिसी को इसी साल खत्म किया जाना था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट की रोक के बाद नतीजे जारी कर दिए गए. अधिकारियों के अनुसार भले ही इस साल इसे खत्म नहीं किया जा सका. अब इसे अगले साल तक खत्म करने की योजना है. मानव संसाधन मंत्रालय के इस फैसले के समर्थन में कुछ राज्य आए भी आगे आए  हैं.

क्या है मॉडरेशन पॉलिसी
सीबीएसई की नीतियों के जानकार योगेंद्र दुबे के अनुसार, परीक्षा परिणाम में स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स से पास करना मॉडरेशन पॉलिसी है. इसके अलावा कठिन सवालों के लिए भी सीबीएसई ग्रेस मार्क्स देता है.
 

Created On :   13 Jun 2017 7:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story